12 जून को Kill का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. सीमित बजट पर बनाई गई इस फिल्म को पिछले सालटोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया था. फिल्म देखकर फिरंगी बौरागए. इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा दिया. Karan Johar और Guneet Monga ने हाथ मिलाया औरइस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस किया. निखिल नागेश भट्ट ने लिखी और डायरेक्ट की. ‘किल’में लक्ष्य ललवानी, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला जैसे एक्टर्स ने काम किया. पूरीकहानी एक ट्रेन में घटती है. वहीं मचती है तबाही. आंख में खंजर घुसाया जा रहा है.खोपड़ी को आग लगाई जा रही है. लात मारकर गर्दन की हड्डी बाहर निकाल दी जा रही है.कुलमिलाकर ऐसा हो रहा है जो इंडियन सिनेमा में अब तक देखा नहीं गया. देखें वीडियो.