The Lallantop
Advertisement

स्टार्स को लगा मैं हावी हो रहा, इसलिए मेरा रोल घटा दिया गया : ज़ीशान अय्यूब

ज़ीशान ने ये भी बताया कि कई बार तो फाइनल एडिट के बाद फिल्म देखने पर झटका लगता है.

Advertisement
zeeshan-ayyub-scoop
ज़ीशान ने स्कूप में करिश्मा तन्ना के बॉस का किरदार निभाया है
pic
अनुभव बाजपेयी
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 06:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ज़ीशान अय्यूब हाल ही में 'स्कूप' में दिखे हैं. उनके काम को पसंद भी किया गया है. पर इधर कुछ दिनों से उनके स्क्रीन पर दिखने की फ्रीक्वेंसी काफी कम रही है. इस पर ज़ीशान ने बात भी की है. कई बार लोगों ने उन्हें वादा किया कि काम देंगे, फिर वो मुकर गए. कहा गया कि ज़ीशान का अलग पोस्टर बनेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. कई बार उनका रोल भी घटाया गया क्योंकि लोगों को लगा, वो को-स्टार पर हावी हो रहे हैं. कुछ समय पहले ऐसी ही कुछ बात अरशद वारसी ने भी की थी. फिलहाल ज़ीशान पर लौटते हैं.

सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा होता, उन्हें बहुत बुरा लगता है. एक जॉब की तरह तो ये दूर से बैठकर देखा जा सकता है, पर जो किरदार उन्होंने गढ़ा होता है, वो बर्बाद हो जाता है. ज़ीशान ने ये भी बताया कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए प्रोड्यूसर्स से लड़ रहे हैं कि उन्हें स्पेशल अपीयरेंस का क्रेडिट दिया जाए. उन्होंने कहा:

जब आप लोग देखेंगे, तो आप समझेंगे. आपको आश्चर्य होगा कि मैंने आखिर इस प्रोजेक्ट के लिए हामी कैसे भरी?

ज़ीशान को ये याद दिलाया गया कि अरशद ने हाल ही में कहा था कि कई स्टार्स उनसे इनसिक्योर हो जाते हैं, इसलिए उनकी लाइन्स कम कर दी जाती हैं. स्टार्स को लगता है कि अरशद बाज़ी मार ले जाएंगे. इस पर ज़ीशान का कहना था कि उनके साथ भी ऐसा हुआ. उन्होंने बताया:

ये मेरे साथ हुआ है और अक्सर होता है. हालांकि ये पीछे काफी हुआ है. पर मुझे इससे डील करना था. रिहर्सल में, वो बताते हैं कि मैं सीन के साथ बह रहा हूं. अगले दिन मैं स्क्रिप्ट देखता हूं, तो कैरक्टर ग्राफ बिलकुल बदल गया होता है.

सम्भवतः ज़ीशान कहना चाह रहे थे कि जब वो सीन में रम जाते हैं, तो बताया जाता है कि स्क्रिप्ट बदल गई. उन्होंने आगे कहा:

कई बार तो एडिट के बाद स्क्रीनिंग पर आप फिल्म देखकर शॉक होते हैं. आपको पता चलता है कि आप वाला सीन काट दिया गया. जब आप कोई महत्वपूर्ण लाइन बोल रहे होते हैं, कैमरा आप पर हैं ही नहीं. ये मेरे साथ कई बार हुआ, एक समय के बाद तो मैं इसका आदी हो गया. लेकिन हर बार उतना ही बुरा लगता है.

‘स्कूप’ में जागृति यानी करिश्मा तन्ना के बॉस इमरान का किरदार ज़ीशान ने निभाया था. ये किरदार इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट रह चुके एस हुसैन ज़ैदी से इंस्पायर्ड है. 

वीडियो: सीरीज़ रिव्यू- कैसी है 'स्कूप'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement