'रामायण' में मात्र 15 मिनट के लिए नज़र आएंगे रावण का रोल करने वाले यश!
'रामायण' में यश का ज़्यादातर स्क्रीनटाइम फिल्म की बिल्कुल शुरुआत में होगा.

Ramayana के फर्स्ट लुक को लोगों का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. Ranbir Kapoor और Yash का लुक देखकर इसकी हाइप अब पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है. ये फिल्म दो पार्ट्स में बनेगी. खबर है कि इसके पहले पार्ट में पूरा फोकस भगवान राम के किरदार पर होगा. जहां तक यश की बात है, उनके कैरेक्टर को इसमें कुल जमा 15 मिनट का स्क्रीनटाइम मिलेगा. सरल शब्दों में कहें तो इस पार्ट में यश का कैमियो होने वाला है.
टेली चक्कर के एक सोर्स के मुताबिक, 'रामायण- पार्ट 1' में यश का स्क्रीनटाइम उनके फैंस को निराश कर सकता है. वो फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं. मगर उनका किरदार 15 मिनट से ज्यादा स्क्रीन पर नहीं दिखेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले पार्ट में भगवान राम के कैरेक्टर डेवलपमेंट पर जोर होगा. उनके जन्म से लेकर सीता स्वयंवर और वनवास तक की घटनाओं को दिखाया जाएगा.
इस दौरान रावण के रोल में यश अंतिम सीन में नजर आएंगे. उस सीन में जहां मां सीता का अपहरण होता है. इसके अलावा उनका ज्यादातर स्क्रीनटाइम फिल्म की बिल्कुल शुरुआत में होगा. वहां रावण की बैकस्टोरी दिखाई जाएगी. 'रामायण - पार्ट 2' में उनको ज़्यादा स्क्रीन टाइम मिलेगा. हालांकि रोचक बात ये है कि यश इस प्रोजेक्ट से केवल एक्टर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी जुड़े हैं. इसलिए कम स्क्रीन टाइम होने के बावजूद वो इसकी हर डेवलपमेंट से पर्सनली जुड़े हुए हैं.
‘रामायण’ को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. पहली फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा था. मगर दोनों पार्ट बनाने में 1600 करोड़ रुपए का खर्च बैठेगा. इसमें से 900 करोड़ 'रामायण पार्ट 1' और 700 करोड़ 'रामायण पार्ट 2' के लिए इस्तेमाल होगा. नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. म्यूजिक का जिम्मा ऑस्कर विनर हान्स जिमर और एआर रहमान ने उठाया है. रणबीर कपूर और यश के साथ सनी देओल, रवि दुबे, साई पल्लवी, विवेक ओबेरॉय और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स इसमें नजर आएंगे. फिल्म का पहला भाग 2026 की दीवाली पर और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज किया जाएगा.
वीडियो: 'रामायण' में विवेक ओबेरॉय की एंट्री, यश संग करेंगे धमाकेदार एक्शन