The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Yash starrer Toxic to have Tara Sutaria, Nayanthara, Huma Qureshi and Kiara Advani as female leads

KGF फेम यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में होंगी ये 4 हीरोइनें

Yash अपनी नई फिल्म Toxic में चार हीरोइनों के साथ नज़र आएंगे. इसमें पहला नाम हैं Kiara Advani, दूसरी हैं Nayanthara. एक और हीरोइन की तलाश थी, जो अब जाकर पूरी हुई है.

Advertisement
Yash,Tara Sutaria, Toxic, kiara advani,
'टॉक्सिक' की शूटिंग सितंबर से शुरू करेंगे यश.
pic
शशांक
23 जुलाई 2024 (Updated: 23 जुलाई 2024, 09:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

KGF 2 के बाद से Yash की अगली फिल्म का इंतज़ार चल रहा है. मगर उन्होंने भरपूर समय लेकर एक एक्शन थ्रिलर साइन की है. इस फिल्म का नाम है Toxic. यश और Nayantara ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. नयनतारा फिल्म में यश की बहन के रोल में नज़र आएंगी. पहले ये रोल Kareena Kapoor Khan को ऑफर किया गया था. मगर बात नहीं बनी. ‘टॉक्सिक’ में यश की लव इंट्रेस्ट के रोल में Kiara Advani को कास्ट किया गया है. उसके बाद से मेकर्स को तीसरी एक्ट्रेस की तलाश थी. जो कि अब पूरी हो गई है. ‘टॉक्सिक’ में यश, नयनतारा और कियारा के साथ Tara Sutaria नज़र आएंगी. वो भी फिल्म में यश की एक प्रेमिका का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी. इसके अलावा Huma Qureshi भी फिल्म का हिस्सा बताई जा रही हैं.

Peepingmoon.Com की रिपोर्ट की माने तो, 

" फिल्म में तारा सुतारिया कन्नड़ा सुपरस्टार की दो रोमांटिक इंट्रेस्ट में से एक का किरदार निभाती नज़र आएंगी. वहीं, दूसरे किरदार में कियारा आडवाणी दिखाई देंगीं. तारा ‘टॉक्सिक’ जैसी बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म में एक अच्छा रोल पाकर बेहद खुश और उत्साहित हैं."

सूत्र के हवाले से इस रिपोर्ट में आगे बताया गया, 

"इस मल्टी-लैंग्वेज और बड़े बजट वाली फिल्म में महिला किरदारों की एक मजबूत उपस्थिति दिखेगी. इसमें नयनतारा और हुमा कुरैशी भी अहम रोल्स में नज़र आएंगी. 'टॉक्सिक' में नयनतारा, यश की बहन का किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी. वहीं, हुमा कुरैशी के नेगेटिव किरदार में दिखने की उम्मीद है."

यश की 'टॉक्सिक' साल 1950 से 70 के दशक तक शासन करने वाले ड्रग माफिया के बैकड्रॉप पर बेस्ड होगी. यश इस फिल्म में गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे. इस प्रोजेक्ट को शूट करने के लिए 200 दिन का शेड्यूल तय किया गया है. जिसमें 150 दिनों की शूटिंग इंडिया में की जाएगी. फिल्म के कुछ हिस्से लंदन में भी फिल्माए जाएंगे. फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू हो गई है और ये पूरे साल तक चलेगी. फिलहाल यश नितेश तिवारी की फिल्म रामायण की शूटिंग में बिज़ी हैं. 'टॉक्सिक' की शूटिंग वो सितंबर के महीने में शुरू करेंगे. 

‘टॉक्सिक’ को KVN Productions और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन, यश की कंपनी है. अपने इसे बैनर के तले ही वो नितेश तिवारी की रामायण को भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘टॉक्सिक’ को ‘मूथोन’ फेम गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: यश और नयनतारा ने चुपके से शुरू कर दी 'टॉक्सिक' की शूटिंग

Advertisement