The Lallantop
Advertisement

Yaariyan 2 से धार्मिक भावनाएं 'आहत' करने वाला सीन हटा, एक्टर ने मांगी माफी

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म के एक सीन पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement
yaariyan 2 actor apologises for controversial scene in movie
पंजाब पुलिस ने ‘यारियां’ 2 के मेकर्स को मुंबई जाकर FIR से जुड़ा नोटिस थमाया था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
pic
प्रशांत सिंह
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 01:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्म ‘Yaariyan 2’ के मेकर्स हाल ही में एक कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए थे. मेकर्स के खिलाफ धार्मिक भावनाएं ''आहत' करने के आरोप में दो FIR दर्ज कराई गई थीं. जिसके बाद अब फिल्म के एक्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिख माफी मांगी है.

मिजान जाफरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा,

“हम फिल्म में मौजूद किसी भी ऐसे कॉन्टेंट के लिए माफी मांगना चाहते हैं, जिससे अनजाने में किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो. हम आश्वस्त करते हैं कि किसी भी तरह से किसी भी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हम सभी संस्कृतियों और धार्मिक मान्यताओं के लिए सर्वोच्च सम्मान रखते हैं. हमने हमेशा ऐसी मूवी बनाने का प्रयास किया है, जो एंटरटेनमेंट के लिए होती हैं और लोगों को एक साथ लाती हैं.”

जाफरी ने आगे बताया कि फिल्म से उस सीन को हटा दिया गया है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं.

कौन से सीन को लेकर विवाद हुआ?

दरअसल, फिल्म में एक गाना है. गाने का नाम ‘सौरे घर’. जिसमें एक्टर मिजान जाफरी ने अपने साथ कृपाण रख रखा है. इसी सीन को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद मामले को लेकर पंजाब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पंजाब पुलिस ने ‘यारियां’ 2 के मेकर्स को मुंबई जाकर FIR से जुड़ा नोटिस थमाया था. FIR CRPC की धारा 41 के तहत दर्ज कराई गई थी.

‘यारियां 2’ 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है. दिव्या खोसला कुमार, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और आयुष माहेश्वरी ने फिल्म को टी-सीरीज़ फिल्म्स और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर के तले प्रोड्यूस किया है.

मीजान जाफरी के अलावा फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी, प्रिया पी वारियर, यश दासगुप्ता, अनस्वरा राजन और वरीना हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

(ये भी पढ़ें: 'जवान' रिलीज़ हुई, कुछ हरकती लोगों ने चंद घंटों में लीक कर दी)  

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement