'जवान' में अल्लू अर्जुन का कैमियो क्यों नहीं था, पता चल गया
पहले खबर थी कि अल्लू अर्जुन 'जवान' के तेलुगु वर्जन में कैमियो करेंगे.

Jawan को लेकर तरह-तरह के मीम चले. उनमें से एक बहुत पॉपुलर हुआ. फिल्म की रिलीज़ से पहले कहा जा रहा था कि अलग-अलग इंडस्ट्री के स्टार फिल्म में कैमियो करने वाले हैं. उस की तर्ज़ पर बने मीम में लिखा था – तेलुगु वर्ज़न में अल्लू अर्जुन दिखेंगे, तमिल में थलपति विजय, कन्नड़ा में यश, अमेरिकन में टॉम क्रूज़, ब्रिटिश में टॉम हॉलैंड. फिल्म की रिलीज़ के बाद अल्लू अर्जुन और थलपति विजय वाली बात मीम बन गई है. लेकिन उससे पहले बताया जा रहा था कि दोनों फिल्म में नज़र आएंगे. कई मौकों पर दोनों का नाम भी फिल्म से जुड़ा. खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन को कैमियो के लिए अप्रोच किया गया. फिर उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. उसके बाद खबर आई कि चुपके से उन्होंने अपना हिस्सा शूट कर लिया है. फिल्म आने के बाद ये सारी बातें फर्ज़ी निकलीं. ‘जवान’ के हर वर्ज़न में सिर्फ संजय दत्त ही नज़र आए.
बॉलीवुड हंगामा की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन को ‘जवान’ में कैमियो करने के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उसकी वजह ‘पुष्पा: द राइज़’ है. रिपोर्ट में कोट किए गए सूत्र ने बताया,
एटली ‘जवान’ के प्री-क्लाइमैक्स सीक्वेंस के लिए साउथ के किसी बड़े स्टार को लाना चाहते थे. लेकिन ‘पुष्पा: द राइज़’ की कामयाबी के बाद अल्लू अर्जुन शाहरुख की फिल्म में कैमियो नहीं करना चाहते थे. उनकी जगह फिर संजय दत्त आए.
रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा’ के बाद अल्लू सोच-समझकर अपने रोल चुन रहे हैं. उनकी प्राथमिकता बड़ी वेटेज वाले रोल्स ही रहेंगे. शाहरुख और अल्लू अर्जुन भले ही निकट भविष्य में साथ ना नज़र आएं लेकिन दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ करते रहते हैं. शाहरुख से #AskSRK में कई मौकों पर अल्लू अर्जुन के बारे में सवाल किए गए. उन्होंने कहा कि मास फिल्मों की तैयारी के लिए उन्होंने रजनीकांत, यश, अल्लू अर्जुन और थलपति विजय की फिल्में देखीं. दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन की साल 2018 की एक पोस्ट वायरल होती रहती है. उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ से एक फोटो शेयर कर लिखा था,
तुझे देखा तो ये जाना सनम. साल 1995 में ये फिल्म देखते वक्त मैंने अपनी ज़िंदगी का सबसे जादुई लम्हा महसूस किया था. और आज 23 साल बाद मैंने फिर से ये फिल्म देखी. फिर से दिल में वही प्यार और जादू महसूस किया. मेरी ज़िंदगी का सबसे ऊंचा सिनेमैटिक मोमेंट, आज, कल और हमेशा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. ‘पुष्पा: द राइज़’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान ने अपने पहले मंडे टेस्ट में कितने कमाए