The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Who is Sahher Bambaa, actress in Aryan Khan series Bads of Bollywood

कौन हैं सहर बाम्बा, जो आर्यन खान की पहली सीरीज़ में हीरोइन बनी हैं?

सहर को सनी देओल ने लॉन्च किया था. उसके बाद अब वो शाहरुख खान के शो में नज़र आएंगी.

Advertisement
sahher bambba, bads of bollywood
सहर ने सीरीज़ में बॉबी देओल की बेटी का रोल किया है.
pic
यमन
23 अगस्त 2025 (Published: 08:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिन पहले Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan की सीरीज़ The Bads of Bollywood का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. इस सीरीज़ में Lakshya Lalwani और Sahher Bambba लीड रोल्स में हैं. लक्ष्य, आसमान नाम के एक स्टार का रोल कर रहे हैं. आसमान किसी फिल्म परिवार से नहीं आता. वो एक आउटसाइडर है जिसने अपने दम पर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. दूसरी ओर सहर की किरदार एक फिल्म फैमिली से आती है. उसके पिता अजय तलवार बहुत बड़े स्टार हैं. अजय का रोल बॉबी देओल ने किया है. इस सीरीज़ में सहर, बॉबी की बेटी बनी हैं, लेकिन उनका देओल परिवार से एक पुराना और खास कनेक्शन भी है. उनकी कहानी को थोड़ा करीब से जानते हैं.

इंडिया टुडे के मुताबिक सहर का जन्म शिमला में हुआ था. हालांकि 20 साल की उम्र में पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गईं. मुंबई के जय हिन्द कॉलेज में एडमिशन ले लिया. सहर फिल्मों में ही काम करना चाहती थीं. यही वजह थी कि वो किसी भी तरह बस मुंबई आना चाहती थीं. पहले तो घरवाले राज़ी नहीं हुए, लेकिन अंत में उन्हें मानना ही पड़ा. यहीं से उनका स्ट्रगल शुरू हुआ. एक पुराने इंटरव्यू में सहर बताती हैं कि उन्हें आठ लड़कियों के साथ हॉस्टल के एक कमरे में रहना पड़ा. ऊपर से ऑडिशन कैसे काम करते हैं, इसे लेकर कोई आइडिया नहीं था. रोज़ाना चर्चगेट से लोकल ट्रेन पकड़कर ऑडिशन के लिए निकलतीं लेकिन कुछ नहीं बन पा रहा था.

इसी दौरान उन्हें बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस नाम के ब्यूटी पैजेंट के बारे में पता चला. साल 2016 में सहर ने इसमें हिस्सा लिया और अवॉर्ड भी जीता. उसी दौरान सनी देओल अपने बेटे करण को लॉन्च करने के लिए एक फिल्म प्लान कर रहे थे. वो खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले थे. करण के सामने एक एक्ट्रेस की तलाश थी. करीब 400 लड़कियों के टेस्ट लिए गए लेकिन बात नहीं जाम रही थी.  2017 में उनकी फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर को ब्यूटी पैजेंट के बारे में पता चला. उन्होंने सहर से संपर्क किया. ऑडिशन के लिए बुलाया और वो फाइनल हो गईं. उन्हें बाद में पता चला कि ये ऑडिशन सनी देओल की फिल्म के लिए था. 2019 में ‘पल पल दिल के पास’ के टाइटल से ये फिल्म रिलीज़ हुई. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन यहीं से सहर के फिल्मी सफर की शुरुआत हुई.

इसके बाद सहर हॉटस्टार की सीरीज़ ‘द एम्पायर’ में नज़र आईं. बाबर पर केंद्रित इस सीरीज़ में उन्होंने मेहम बेगम का रोल किया था. उसी साल उनकी टीवी सीरीज़ ‘दिल बेकरार’ भी रिलीज़ हुई. उसके बाद वो साल 2024 में आई ओटीटी फिल्म ‘द मिरांडा ब्रदर्स’ में नज़र आईं. अब उनका अगला प्रोजेक्ट ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ है. बता दें कि ये सीरीज़ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.                  

वीडियो: शाहरुख खान के बेटे आर्यन की सीरीज The Bads of Bollywood की क्या कहानी पता चली?

Advertisement