कौन हैं सारा अर्जुन: सलमान की फिल्म में छोटी बच्ची बनी, अब 'धुरंधर' में हीरोइन हैं
सारा ने PS-1 में ऐश्वर्या राय के बचपन का रोल भी किया था.

Ranveer Singh की Dhurandhar के फर्स्ट लुक ने खूब तारीफ बटोरी. रणवीर के स्वैग और बाकी कलाकारों की परफॉर्मेंस ने फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी. मगर इस टीज़र में दिखी एक्ट्रेस ने जनता का अटेंशन खींचा. रणवीर सिंह के अपोज़िट नज़र आने वाली इस एक्ट्रेस का चेहरा जाना-पहचाना लगा. देखकर ऐसा लगता है जैसे इन्हें पहले कहीं देखा है. मगर पहली नज़र में ये एकदम से पहचान में नहीं आतीं. अगर आपको भी याद नहीं आ रहा है कि ये कौन हैं, तो हम बताते हैं.
'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ जो एक्ट्रेस नज़र आ रही हैं वो कोई और नहीं बल्कि Sara Arjun हैं. वही सारा अर्जुन, जिन्हें 'क्लिनिक प्लस गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है. थोड़ा सा वक्त में पीछे चलेंगे तो याद आएगा टीवी पर एक ऐड आया करता था. क्लिनिक प्लस का ऐड. इस ऐड में साक्षी तंवर भी थीं. जो अपनी छोटी बेटी के बालों को सवांरती और उसे मज़बूती के साथ आगे बढ़ने को कहती हैं. इसी ऐड में जो छोटी बच्ची दिखती है, वही हैं सारा अर्जुन.
सलमान खान की फिल्म में निभाया स्कूल गर्ल का रोल
साल 2014 में आई सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में भी सारा अर्जुन बहुत थोड़ी देर के लिए नज़र आती हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने छोटी स्कूल की बच्ची का रोल प्ले किया है. इसके अलावा उन्होंने 800 करोड़ी फिल्म PS-1 में ऐश्वर्या राय के बचपन का रोल निभाया है. इसके अलावा भी सारा ने कई फिल्मों और ऐड्स में छोटे-छोटे किरदार निभाए हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा, अब बॉलीवुड में फुल फ्लेज्ड एंट्री लेने वाली हैं.

रणवीर-सारा के ऐज गैप को लेकर चर्चा
रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के बीच करीब 20 साल का ऐज गैप है. मगर 'धुरंधर' में वो रणवीर के अपोज़िट दिखाई दे रही हैं. ऐसे में इन दोनों के बीच का इतना लंबा ऐज गैप भी इस समय चर्चा में है. कई लोग इस बात से निराश हैं कि इतनी कम उम्र की एक्ट्रेस को कास्ट करने के बजाए रणवीर की उम्र के हिसाब से किसी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाता. वैसे सारा साउथ की फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. विक्रम की फिल्म 'दीवा थिरूमगल' में वो उनकी बेटी के रोल में थीं. इसके अलावा सारा, 'डायन', 'सैवम' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं.
वैसे तो रिपोर्ट्स हैं कि 'धुरंधर' में सारा का बहुत छोटा सा रोल है. मगर आदित्य धर की इस फिल्म से सारा का आगे का रास्ता साफ होता नज़र आ रहा है. अब देखना होगा फिल्म में सारा के रोल और उनकी एक्टिंग को लोग कितना पसंद करते हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी स्टार और एक्ट्रेस के बीच ऐज गैप को लेकर बातें हो रही हों. इससे पहले सलमान खान की 'सिकंदर' के वक्त उनके और रश्मिका मंदन्ना के ऐज गैप को लेकर भी सवाल उठे थे. सलमान ने इसका जवाब भी दिया था. कहा था कि जब हीरोइन को कोई प्रॉब्लम नहीं है तो इससे किसी को क्या लेना-देना हो सकता है.
ख़ैर, 05 दिसंबर को 'धुरंधर' रिलीज़ होने वाली है. देखना है फिल्म और फिल्म में सारा अर्जुन लोगों को कितनी पसंद आती हैं.
वीडियो: रणवीर सिंह के 'धुरंधर' के फर्स्ट लुक ने मचाया बवाल, 'एनीमल' से हो रही तुलना