The Lallantop
Advertisement

कौन हैं अनुसूया गुप्ता, जिन्होंने कान में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया

77th Cannes Film Festival में Anasuya Sengupta ने इतिहास रच दिया है. उन्हें फिल्म The Shameless के लिए अं सर्तेन रगाद सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है.

Advertisement
 Cannes Film Festival, Anasuya Sengupta
'द शेमलेस' को बल्गेरियाई फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने बनाया है. कहानी दो सेक्स वर्कर्स की है.
pic
शशांक
25 मई 2024 (Updated: 25 मई 2024, 05:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

77वें कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में भारत की अनुसूया ने इतिहास रच दिया है. अनुसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) को कान फिल्म फेस्टिवल में अं सर्तेन रगाद सेगमेंट (Un Certain Regard segment) में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. ये अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं. उन्हें फिल्म The Shameless के लिए ये अवॉर्ड मिला है. इसमें अनुसूया ने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है. फिल्म को बल्गेरियाई फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव (Constantin Bojanov) ने बनाया है. फिल्म की कहानी दो सेक्स वर्कर की है. जिसमें से एक के हाथों से पुलिसवाले की हत्या हो जाती है. 

अनुसूया ने अवॉर्ड लेते हुए मंच से कहा, 

“ये अवॉर्ड दुनियाभर के समलैंगिक समुदाय (Queer Community) और हाशिए पर रहने वाले अन्य समुदाय को समर्पित है. इन सभी कम्युनिटी के लोग बहादुरी से लड़ाई लड़ रहे हैं. जो उन्हें लड़नी भी चाहिए. उन्हें ये लड़ाई समाज में बराबरी का हक पाने के लिए लड़नी पड़ रही है.”

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ‘द शेमलेस’ के डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन साल 2014 में पहली बार भारत आए थे. यहां वो 4 कहानियों को मिलाकर एक फीचर लेंथ डाक्यूमेंट्री बनाना चाहते थे. लेकिन इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियां आईं. उन्हें यहां फाइनेशियल सपोर्ट भी नहीं मिल रहा था. बाद में वो इसका एनिमेटेड वर्जन बनाने जा रहे थे. इसके लिए वो कैरेक्टर विजुअलाइजर और प्रोडक्शन डिजाइनर अनुसूया से मिले. तब उन्होंने अपना इरादा बदला और फिल्म में अनुसूया को लीड रोल में कास्ट किया. बाद में इस फिल्म को उन्होंने भारत और नेपाल में शूट किया.

अनुसूया बंगाल में जन्मीं और उन्होंने जादवपुर यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिट्रेचर की पढ़ाई की. वो बतौर जर्नलिस्ट अपने करियर में आगे बढ़ना चाहती थीं. लेकिन उनके पास कुछ और भी प्लान थे. इसी बीच उन्हें साल 2009 में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘मैडली बंगाली’ मिली. इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था. साल 2009 में ही अनुसूया ने अपना रुख मुंबई की तरफ किया. 

यहां उनके भाई अभिषेक सेनगुप्ता फिल्मों में काम करते थे. अनुसूया एक्टिंग में अपने लिए मौके तलाशती रहीं. तब उन्होंने फिल्मों के आर्ट डिपार्टमेंट में काम करना शुरू किया. इसके बाद वो बतौर प्रोडक्शन डिज़ाइन काम करने लगीं. उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ के लिए प्रोडक्शन डिजाइन भी किया है. फिलहाल अनुसूइया गोवा में रहती हैं.

वीडियो: Cannes के लिए चुनी गई ईरानी फिल्म के डायरेक्टर को क्यों दी जा रही कोड़े और आठ साल जेल की सजा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement