The Lallantop
Advertisement

ममता कुलकर्णी कहां गईं?

ममता को रिएलिटी शो बिग बॉस में आने का न्योता मिला, जिसे उन्होंने यह कहकर ठुकरा दिया कि मेरी जिंदगी बहुत विस्फोटक है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
सौरभ द्विवेदी
28 दिसंबर 2015 (Updated: 12 मई 2016, 11:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नवंबर 2014 में हिंदी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को केन्या में पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में उनके पति या ममता के शब्दों में कहें तो पार्टनर विकी गोस्वामी के साथ हिरासत में ले लिया था. उसके बाद से ममता की कोई खबर नहीं है. मगर उससे पहले की कई सनसनीखेज खबरें हैं. आइए, सिलसिलेवार ढंग से उन्हें सुनते हैं. 1 ममता कुलकर्णी, 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में जन्म. 1991 में तमिल फिल्म ननबारगाई से डेब्यू किया. पहली हिंदी फिल्म थी तिरंगा, जो 1992 में आई. 2 1993 में फिल्म मैगजीन स्टारडस्ट के लिए ममता कुलकर्णी ने टॉपलैस फोटोशूट किया. इस काम को अंजाम दिया फोटोग्राफर जयेश शाह ने. अब खबर है कि शाह ममता के जीवन से प्रेरित एक फिल्म इसी साल शुरू कर रहे हैं. जयेश ममता कुलकर्णी के रोल में सनी लियोनी को लेना चाहते थे. मगर बात परवान नहीं चढ़ी. जयेश का कहना है कि मैं ममता और उसके परिवार को 1995 तक करीब से जानता था. वह बहुत महात्वाकांक्षी थी. 3 1998 में ममता कुलकर्णी की फिल्म चाइना गेट से एक नए विवाद का जन्म हुआ. इस फिल्म के डायरेक्टर थे राजकुमार संतोषी. ममता और संतोषी के बीच झगड़ा हुआ. संतोषी ने तय किया, ये लड़की मेरी फिल्म नहीं करेगी. फिर संतोषी के पास एक फोन आया. बताया जाता है कि लाइन के उस तरफ माफिया डॉन छोटा राजन था. कुछ प्यार भरी बातें हुईं और संतोषी को ममता से फिर ममता हो गई. इस कॉल का एक सिरा ममता के बॉयफ्रेंड विकी से भी जुड़ता है, जिसकी बात अगले प्वाइंट में. बहरहाल, फिल्म रिलीज हुई और फ्लॉप रही. उसके बाद ममता ने बम फोड़ा. वह बोलीं कि संतोषी मेरे साथ सेक्स करना चाहते थे. मैंने नहीं किया तो उन्होंने मेरा रोल काट दिया. संतोषी ने इनकार किया. और इसके बाद ममता का फिल्मी करियर लड़खड़ा गया. उनकी आखिरी फिल्म आई साल 2002 में कभी तुम, कभी हम. 4 90 के दशक में ही खबर आई कि ममता ड्रग तस्कर विजयगिरी अनादगिरि गोस्वामी उर्फ विकी गोस्वामी के प्यार में पड़ गई हैं. विकी को माफिया छोटा राजन का करीबी बताया जाता है. हाल ही में एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ममता ने कहा, विकी मुझ पर फिदा था. उसने कई बार प्रपोज किया. तो मैं मान गई. विकी के ममता की लाइफ में आने के बाद ट्विस्ट शुरू हुआ. विकी को 1997 में ड्रग तस्करी के इल्जाम में दुबई में गिरफ्तार किया गया. उन पर प्रतिबंधित दवा मैंड्रेक्स की सप्लाई का इल्जाम था. विकी को 25 साल की सजा सुनाई गई. कहा जाता है कि ममता ने पहले तो मुंबई में रहकर ही विकी की प्रॉपर्टी मैनेज करनी शुरू कर दी. फिर वह दुबई चली गईं. वहां विकी का एक होटल था. ममता वहीं रहने लगीं. खबरें हैं कि कानून के शिकंजे से बचने के लिए विकी ने इस्लाम कुबूल कर लिया. ममता भी मुस्लिम बन गईं और दोनों ने जेल में शादी कर ली. मगर ममता शादी की बात से इनकार कर विकी को सिर्फ अपना पार्टनर बताती हैं. विकी को 15 साल की जेल के बाद अच्छे व्यवहार के आधार पर रिहाई दे दी गई. 5 फिर साल 2014 में ममता कुलकर्णी खबरों में लौटीं. उनकी बिना मेकअप और माथे पर टीके वाली तस्वीर सामने आई. ममता ने कहा कि मैं एक गुरु की शरण में जाने के बाद योगिनी बन चुकी हूं. अब मैंने मोहमाया छोड़ दी है औऱ प्रभु की भक्ति करती हूं. इस दौरान ममता को रिएलिटी शो बिग बॉस में आने का न्योता मिला, जिसे उन्होंने यह कहकर ठुकरा दिया कि मेरी जिंदगी बहुत विस्फोटक है. 6 फिर नवंबर 2014 में ममता को केन्या में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल एक खुफिया खबर के आधार पर केन्या की पुलिस और अमेरिका की ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी ने एक फ्लैट में रेड की. वहां पर विकी और ममता के साथ केन्या का ड्रग माफिया बराकात अकाशा और पाकिस्तानी ड्रग लॉर्ड गुलाम हुसैन था. कहा जाता है कि इनके बारे में दाउद इब्राहिम ने सुराग दिया था. इस वाकये के बाद से ममता कुलकर्णी फिर गुमनामी के अंधेरे में लौट गई हैं.

Advertisement