जब बिना बताए तबू को आमिर खान की पिक्चर से निकाल दिया गया
इस फिल्म के लिए तबू का आमिर के साथ फ़ोटोशूट भी हो चुका था.

तबू को फिल्म इंडस्ट्री में क़रीब तीन दशक हो चुके हैं. उन्होंने काफी अच्छा-अच्छा काम किया है. इसी के साथ रिजेक्शन का भी सामना किया है. आज आपको एक किस्सा सुनाते हैं, जब उन्हें आमिर खान की फिल्म से बिना कोई कारण बताए निकाल दिया गया था.
ये बात है 1999 की. तबू 'विरासत' और 'माचिस' जैसी फिल्में कर चुकी थीं. उन्हें पहले आमिर खान की फिल्म 'मन' के लिए साइन किया गया. बाद में उनकी जगह मनीष कोइराला ने ली. तबू का फोटोशूट भी हो गया था. पर उन्हें फिल्म से क्यों हटाया गया, ये उन्हें खुद नहीं पता.
तबू ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने 'मन' को लेकर अपने मन की बात की थी. उनसे पूछा गया कि आपके हाथ से 'मन' वाला रोल क्यों स्लिप हो गया? उनका कहना था कि उन्होंने आमिर खान के साथ फोटोशूट भी कर लिया था. पर इसके बाद उन्हें कोई जानकारी ही नहीं दी गई. उन्हें नहीं पता, बाद में क्या हुआ?
जाहिर है, मुझे आमिर के साथ फिल्म करना बहुत अच्छा लगता. हम लोग 'मन' के लिए फोटो शूट भी कर चुके थे. मैं क्लूलेस हूं कि इसके बाद क्या हुआ? नहीं पता कि मेरी पीठ पीछे क्या हुआ?
तबू का कहना था कि ऐसा होता रहा है कि कोई रोल पाने के तुरंत बाद उनके हाथ से चला गया. जोड़-तोड़ इस खेल का हिस्सा है. ये हर हीरोइन का साथ होता है. सिर्फ 'मन' ही नहीं बल्कि तबू गोविंदा के साथ 'कुंवारा' करने वाली थी. पर बाद में ये रोल उर्मिला के पास चला गया. हालांकि तबू ने गोविंदा वाली फिल्म पर ज़्यादा बात नहीं की. लेकिन उनका कहना था कि वो बहुत ज़्यादा निराश और अपमानित हो चुकी हैं.
उन्होंने कहा:
चीची के साथ 'कुंवारा' में काम करना मज़ेदार होता. मैं अपने हिस्से की निराशा और अपमान से गुज़र चुकी हूं. लेकिन मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, वो आपको कहीं नहीं ले जाती.
आमिर और तबू ने कभी एक साथ कोई फुल फ्लेज मूवी नहीं की. तबू ने बस आमिर के साथ 'फ़ना' में छोटा-सा रोल किया था. हाल ही में तबू की फिल्म 'भोला' रिलीज हुई है. इसमें उनके साथ अजय देवगन हैं. फिल्म अभी सिनेमाघर में लगी हुई है. कुछ समय पहले 'कुत्ते' भी रिलीज हुई थी. विशाल भारद्वाज की आने वाली पिक्चर 'खूफिया' में भी वो काम कर रही हैं.
वीडियो: सलमान ने शाहरुख, अजय, अक्षय, आमिर के बारे में बोलते हुए कहा, हम इतनी जल्दी रिटायर नहीं होंगे