The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • When Salman Khan fees hiked from 5,000 to 5 lakhs after Maine Pyar Kiya

जब एक फिल्म के बाद सलमान खान की फीस में 99% का उछाल आया!

Salman Khan की फिल्म Saajan ने अपनी रिलीज़ के 33 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर डायरेक्टर Lawrence D'Souza ने उनसे जुड़े किस्से सुनाए हैं.

Advertisement
salman khan saajan maine pyar kiya
'मैंने प्यार किया' ने सलमान को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था.
pic
यमन
31 अगस्त 2024 (Published: 07:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan, Sanjay Dutt और Madhuri Dixit की फिल्म Saajan ने हाल ही में अपनी रिलीज़ के 33 साल पूरे किए हैं. इस फिल्म को Lawrence D’Souza ने बनाया था. फिल्म के लिए नदीम-श्रवण के कम्पोज़ किए गए गानों को आज भी उतने ही चाव से सुना जाता है. फिल्म के 33 साल पूरे होने पर लॉरेंस डिसूज़ा ने फ्राइडे टॉकीज़ नाम के चैनल से बात की. उन्होंने बताया जब ‘मैंने प्यार किया’ के बाद सलमान खान का साइनिंग अमाउंट 99% बढ़ गया था. 

लॉरेंस ने याद किया,  

जब सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का ट्रायल था, तब हम तीनों (लॉरेंस, प्रयागराज और एस. स्वामीनाथन) राजश्री गए थे. ये ट्रायल हम तीनों के लिए रखा गया था. जब हमने फिल्म देखना शुरू किया तो शुरुआत में मुझे मज़ा नहीं आया. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़नी लगी, वैसे ही वो अच्छी लगने लगी. हम फिल्म देखकर बाहर आ गए. तब मैं एस. रामनाथन की एक फिल्म कर रहा था, ‘प्रतीक्षा’. मैं उस फिल्म में डायरेक्टर और कैमरामैन था. उन्होंने बोला कि लॉरेंस, सलमान को साइन करते हैं. उसको बुला लो. तो फिर मैंने सलमान को फोन किया. सलमान ऑफिस आए. उस वक्त उसको 5,000 रुपये साइनिंग के लिए दिए. उसके बाद एस. रामनाथन को फिल्म शुरू करनी चाहिए थी, लेकिन वो चुपचाप बैठ गए. सलमान की एक फिल्म (‘मैंने प्यार किया’) चल गई, तब वो (रामनाथन) फिर जाग गया. फिर सलमान को 5 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट दिया. 

लॉरेंस ने आगे बताया कि वो फिल्म कभी बन ही नहीं पाई. हालांकि उन्होंने सलमान के साथ दो फिल्मों में काम किया – ‘साजन’ और ‘दिल तेरा आशिक’. लॉरेंस बताते हैं कि सलमान उनके काफी करीबी है. दोनों साथ में पार्टी भी करते हैं. बाकी सलमान की बात करें तो वो फिलहाल ‘सिकंदर’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को ए.आर. मुरुगदास बना रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. पहला शेड्यूल भी शूट हो गया. मुरुगदास का प्लान था कि वो पहले एक्शन सीक्वेंसेज़ शूट करेंगे. उसके बाद एक साथ डायलॉग वाले सीन शूट किए जाएंगे. 
‘सिकंदर’ में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर नज़र आएंगे. ये ईद 2025 पर सिनेमाघरों में उतरेगी. बाकी हाल ही में सलमान अपने एक वायरल वीडियोज़ को लेकर भी चर्चा में थे. सलमान एक गणपति इवेंट में शामिल हुए थे. वहीं से एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर खूब चल रही थी. वीडियो में दिख रहा था कि सोफे पर बैठे सलमान को उठने में काफी दिक्कत हो रही थी. इस वजह से इंटरनेट की जनता उन्हें ट्रोल करने लगी. बाद में बताया गया कि सलमान की पसली में चोट आई हुई है. इस वजह से उन्हें तकलीफ हो रही थी. 
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान का नया गाना 'यू आर माइन' आया, फैन्स नाखुश हो गए

Advertisement