"मेरी जान जा सकती थी", जब सलमान खान ने अशोक सराफ के गले पर चाकू लगाया और खून बहने लगा
इस घटना में अशोक सराफ के गर्दन की नस तक कट सकती थी.
.webp?width=210)
दिग्गज एक्टर Ashok Saraf ने Salman Khan स्टारर Jaagruti में काम किया है. 1992 में आई इस फिल्म में वो विलन का किरदार निभा रहे थे. मगर इस किरदार के कारण उनकी जान पर बन आई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान ने उनके गले पर चाकू धर दिया था. इससे उनकी गर्दन से तक खून बहने लगा. हल्का-सा हाथ हिलता और उनकी जान जा सकती थी.
रेडियो नशा से हुई बातचीत में अशोक सराफ से इस घटना के बारे में बताया. दरअसल एक सीन में सलमान को अशोक को पीछे से पकड़कर उनकी गर्दन पर चाकू रखना था. अशोक के मुताबिक,
"वो मेरी गर्दन को एक चाकू से जकड़े हुए थे और वो एक असली चाकू था. उसकी जो नोक होती है, वो काट के गई ऐसे. जैसे ही हमने डायलॉग बोलना शुरू किया, मैं उनके चंगुल से निकलने की कोशिश करने लगा. सलमान जोर से दबा रहे थे. इसलिए मैंने कहा- ‘धीरे से दबाओ. कट रहा है यहां पर’."
इसके बाद उन्होंने सलमान को सीन ठीक से करने का सलीका बताया. अशोक कहते हैं,
"फिर उन्होंने (सलमान) मुझसे पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए. मैंने कहा- ‘उल्टा पकड़ो ना’. उसने कहा कि कैमरा हमारी तरफ फेस कर रहा है, दिख जाएगा उसमें. तो मैंने रहने दिया. हमने वो सीन किया. बाद में क्या देखता हूं कि मेरे गर्दन पर एक गहरा कट लगा है. अगर यहां की नस कट जाती तो हम उधर ही...मुझे नहीं पता कि सलमान को ये याद भी है या नहीं. ऐसे आदमी किसी को याद नहीं रहते, भूल जाते हैं."
'जागृति' को सुरेश कृष्णा ने डायरेक्ट किया था. सलमान और अशोक के अलावा इसमें करिश्मा कपूर, प्रेम चोपड़ा, पंकज धीर, पुनीत इस्सर और एके हंगल ने भी काम किया था. जहां तक अशोक और सलमान की बात है, दोनों ने 'करण अर्जुन', 'प्यार किया तो डरना किया' और 'बंधन' जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया. हाल ही दोनों एक्टर्स मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में सेम स्टेज शेयर कर रहे थे. इस दौरान सलमान, अशोक के लिए कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए. और पूरे समय उनके पीछे खड़े रहे. इंटरनेट पर भी ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. देखने वालों ने सलमान के इस कदम पर उनकी काफी तारीफ की थी.
वीडियो: जिसे हिंदी वालों ने हल्के में लिया उस एक्टर ने अपने दम पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री चलाई थी