''जो गोविंदा करते हैं, वो मैं नहीं कर सकता'' - शाहरुख खान
शाहरुख खान ने जो बयान दिया था, उसे सुनकर गोविंदा की मां बहुत नाराज़ हो गई थीं.

Shahrukh Khan. अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. वो पूरी बेबाकी के साथ अपनी बात रखते हैं. मगर उनका यही मुखर रहना कभी-कभी उन पर भारी पड़ जाता है. आज ऐसा ही एक किस्सा सुनाते हैं, जब शाहरुख खान ने Govinda को लेकर कमेंट किया था. जिसके बाद गोविंदा की मां उनसे बहुत नाराज़ हो गई थीं. बात इतनी बढ़ गई थी कि शाहरुख को बाद में इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी.
फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक ये उस वक्त की बात है, जब दोनों स्टार्स की शुरुआती फिल्में आ रही थीं. हालांकि जनता के बीच शाहरुख और गोविंदा दोनों पॉपुलर थे. IB Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने बताया था कि कैसे उस वक्त उनके एक बयान का गलत मतलब निकाला गया था. शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था,
''मैं वो नहीं कर सकता जो गोविंदा करते हैं, इसी तरह से गोविंदा वो नहीं कर सकते जो मैं करता हूं. मैं चाहता हूं कि अपनी लुंगी अपने सिर पर रखूं और नाचने लगूं मगर मैं नहीं कर पाता.''
शाहरुख ने बताया कि उनके इस इंटरव्यू को उस वक्त फिल्मी मैग्ज़ीन्स ने अलग तरीके से छापा. इसका गलत मतलब निकाला जाने लगा. गोविंदा ने शाहरुख को बताया कि जब उनकी मां ने शाहरुख का ये बयान पढ़ा तो बहुत नाराज़ हुईं. बाद में शाहरुख खान को अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगनी पड़ी. शाहरुख ने बताया,
''मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं अपनी बात को कैसे समझाऊं. मैंने गोविंदा को फोन किया और कहा कि वो अपनी मां को समझाएं कि मेरा ऐसा कोई मतलब नहीं था. मैंने बस इंग्लिश में वो बातें कहीं, जिसका हिंदी में गलत मतलब निकाला गया. मैंने अपने बयान से किसी का अपमान नहीं किया है. इसके बाद मामला सुलझ गया. इसके बाद हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं हुई.''
ख़ैर, शाहरुख और गोविंदा ने एक साथ कभी किसी फिल्म में फुल फ्लेज्ड तरीके से काम नहीं किया. हालांकि दोनों नेएक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो किया हैं. शाहरुख ने गोविंदा की 1998 फिल्म 'अचानक' में कैमियो किया था. और फिर शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक गाने में कैमियो किया था.
वीडियो: शाहरुख खान की को-स्टार रहीं प्रिया गिल ने बताया, थप्पड़ मारा, फिर भी शाहरुख ने दिया साथ