The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • What Did Jr. NTR Do That Made Fans Say- Now We Will Watch Coolie, Not War 2?

Jr NTR ने फैन्स को ऐसा क्या कह दिया कि लोग बोले- "अब 'वॉर 2' नहीं, 'कुली' देखेंगे"

Jr NTR और ऋतिक रोशन ने हैदराबाद में हुए 'वॉर 2' के प्री-रिलीज़ इवेंट में हिस्सा लिया. यहीं पर एक कांड हो गया.

Advertisement
rajinikanth, jr ntr, coolie, war 2,
जूनियर NTR का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होने लगा है.
pic
शुभांजल
13 अगस्त 2025 (Published: 04:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 अगस्त को Hrithik Roshan और Junior NTR स्टारर War 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मगर इसके प्रमोशन के लिए YRF ने साउथ फिल्मों वाली स्ट्रैटेजी बनाई है. इसी कड़ी में हैदराबाद में ‘वॉर 2’ का एक भव्य प्री-रिलीज इवेंट रखा गया. इसमें फिल्म की स्टारकास्ट ने हिस्सा लिया. NTR और ऋतिक को साथ देखने के लिए हज़ारों लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई. मगर जब NTR ने लोगों को संबोधित करना शुरू किया, तब कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनके फैन्स को नाराज़ कर दिया. इंटरनेट पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि अब वो ‘वॉर 2’ नहीं, बल्कि Rajinikanth की Coolie देखने जाएंगे. 

10 अगस्त को हुए इस इवेंट में जूनियर NTR मंच से स्पीच दे रहे थे. इस दौरान वो 'वॉर 2' में काम करने के अपने एक्सपीरियन्स और ऋतिक के साथ अपनी जुगलबंदी पर बात कर रहे थे. मगर तभी एक अति-उत्साहित फैन ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिससे NTR खिसिया गए. वो उस फैन की तरफ मुड़े और गुस्से में कहा,

"भाई, क्या मैं चला जाऊं? क्या मैं निकल जाऊं? मैंने आपसे क्या कहा? यही कि जब मैं बोल रहा हूं, तो शांत रहिए. मुझे माइक नीचे रखके स्टेज से उतर जाने में एक सेकेंड का वक्त भी नहीं लगेगा. तो क्या मैं बोलूं? शांति बनाए रखिए."

इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर भयंकर वायरल हो गया. लोग इस बात पर नाराज़ दिखे कि जिन फैन्स ने उन्हें स्टार बनाया, उन्हें ही NTR धौंस दिखा रहे हैं. धमकी दे रहे हैं. कुछ लोग NTR के पुराने वीडियोज़ ढूंढ लाए, जहां वो फैन्स पर ऐसे ही भड़क रहे हैं. NTR का ये रवैया देख लोगों ने 'वॉर 2' को बॉयकॉट करने की मांग शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा,

"मैं कल, 14 तारीख को 'कुली' देखने जा रहा हूं."

jr ntr
एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,

"किसे फर्क पड़ता है? उनके फैन्स ने ही उन्हें इतनी शोहरत दी है. थोड़ी इज़्ज़त तो दो."

jr ntr
एक यूजर का कमेंट.

तीसरे यूजर ने तंज कसा,

"वो नेपोटिज्म का प्रोडक्ट है. उसे फैन्स की कोई परवाह नहीं है."

jr ntr
एक यूजर का कमेंट.

रॉबिन नाम के यूजर ने कमेंट किया,

"काश ऐसी एक्टिंग मूवी में भी हो."

jr ntr
एक यूजर का कमेंट.

अब ये चीज़ साउथ में ‘वॉर 2’ की कमाई को कितना प्रभावित करती है, ये तो समय बताएगा. ख़ैर, इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स भी फिल्म में काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि ‘वॉर 2’ के पोस्ट क्रेडिट सीन में बॉबी देओल नज़र आएंगे. इससे स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘अल्फा’ का हिंट मिलेगा. खबरें ये भी हैं कि YRF ‘वॉर 2’ के अंत में एक और फिल्म अनाउंस होने वाली है. जिसका टेंटेटिव टाइटल ‘विलन’ बताया जा रहा है. इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये कल पता चल जाएगा. ’वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन रजनीकांत और आमिर खान स्टारर 'कुली' भी आने वाली है. 

वीडियो: 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग देख मेकर्स सिर पीट लेंगे!

Advertisement