The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार के बर्थडे पर अनाउंस होने वाली है इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म!

इस फिल्म की स्टारकास्ट ऐसी है कि हवा खिसक जाए. मेकर्स इस फिल्म ग्रैंड लेवल पर अनाउंस करना चाहते हैं.

Advertisement
akshay kumar,
एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार.
pic
श्वेतांक
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 06:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar जल्द ही Welocome 3 में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को Welcome To Jungle बुलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मेकर्स इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए हर वो चीज़ की जा रही है, जो फिल्म को बड़ी हिट बनाने में मददगार साबित हो. इस फिल्म में 2000 के दशक में आई सभी कॉमेडी फिल्मों के लीडिंग एक्टर्स को कास्ट कर लिया गया है. कुछ नामों को सरप्राइज़ के तौर पर छुपाकर रखा जा रहा है. खबरें हैं पूरे तामझाम के साथ 'वेलकम 3' को अक्षय कुमार के बर्थडे पर अनाउंस किया जा सकता है.

पिछले दिनों पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि फिरोज़ नाडियाडवाला ने 'वेलकम 3' और 'हेरा फेरी 3' के लिए जियो स्टूडियोज़ के साथ डील साइन की है. इस करार के होने में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका बताई जा रही है. फिरोज़ नाडियाडवाला वही प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने 'वेलकम', 'हेरा फेरी' और 'आवारा पागल दीवाना' जैसी फिल्मों/फ्रैंचाइज़ पर पैसा लगाया है. मगर उन पर लगातार पूरे पैसे न चुकाने के आरोप लगते हैं. खबरें थीं कि इसी वजह से अनिल कपूर ने 'वेलकम 3' में काम करने से इन्कार कर दिया. 'वेलकम' सीरीज़ की पिछली दो फिल्में डायरेक्ट करने वाले अनीस बज़्मी भी फिरोज पर ये आरोप लगा चुके हैं. इन चक्करों में न 'हेरा फेरी 3' बन पा रही थी, न 'वेलकम 3'. मगर अब जियो स्टूडियोज़ से डील के बाद चीज़ें वर्क आउट होती नज़र आ रही हैं.

'वेलकम 3' में अक्षय कुमार तो हैं ही. उनके साथ सुनील शेट्टी, परेश रावल, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस, रवीना टंडन, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, मीका सिंह और दलेर मेंहदी भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसके अलावा फिल्मों में दो नाम और जोड़े गए हैं. मगर उनके बारे में अभी पब्लिक को कुछ पता नहीं है. उसे सरप्राइज़ बताया जा रहा है.

मेकर्स 'वेलकम 3' को अक्षय कुमार के बर्थडे वाले दिन यानी 9 सितंबर को खूब धूम-धाम से अनाउंस करना चाहते हैं. मतलब फिल्म में ऐसी क्या बात है, जो इसे इतने धूम-धाम से अनाउंस करने की बात हो रही है? मेकर्स चाहते हैं कि 'वेलकम 3' को इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म की तरह देखा जाए. इसलिए वो इसकी शुरुआत ही भव्य तरीके से करना चाहते हैं. 9 सितंबर को 'वेलकम 3' के पोस्टर के साथ फिल्म को अनाउंस करने की खबरें हैं. इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के बारे में भी मीडिया को बताया जाएगा. फिल्म को लेकर मेकर्स का क्या विज़न है, इस पर भी बातचीत शुरू करने की तैयारी है.

हालांकि ये सब सुनी-सुनाई और सूत्रों के हवाले से बताई गई खबरें हैं. 'वेलकम 3' के मेकर्स ने अब तक फिल्म के अनाउंसमेंट के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. फिलहाल 'वेलकम 3' के प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों-शोरों से चल रहा है. इसे अहमद खान डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग दिसंबर या जनवरी 2024 से शुरू हो सकती है. 'वेलकम 3' को क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ किया जाना है. इसी दिन आमिर खान की राजकुमार संतोषी डायरेक्टेड कमबैक फिल्म के भी रिलीज़ होने की खबरें हैं. इसके अलावा सलमान खान की विष्णु वर्धन डायरेक्टेड फिल्म की रिलीज़ के लिए भी यही वीकेंड चुना गया है. 

वीडियो: गदर 2 के साथ OMG 2 भिड़ाने के बाद, अक्षय कुमार की वेलकम 3, सलमान खान की फिल्म से टकराएगी

Advertisement