सीरीज़ रिव्यू: मेड
एक सिंगल मदर के संघर्ष की कहानी.
Advertisement

वेब सीरीज़ मेड का एक सीन. इसमें मार्गरेट क्वाली ने लीड किरदार निभाया है. फोटो- यूट्यूब स्क्रीनग्रैब
ये रिव्यू संध्या ने लिखा है. वो दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं. संध्या ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. संध्या को लिखने, पढ़ने, पेंटिंग और फोटोग्राफी का शौक है.