The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Web Series Review Apharan streaming on Ekta Kapoor's ALTBalaji, starring Arunoday Singh, Nidhi Singh, Mahie Gill, Varun Badola

अपहरण: वेब सीरीज़ रिव्यू

क्या ऑल्ट बालाजी का 'अपहरण', नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स' और अमेज़न प्राइम के 'मिर्ज़ापुर' को टक्कर दे पाएगा?

Advertisement
Img The Lallantop
अपहरण का पोस्टर. इसकी टैग-लाइन हमने जानबूझ कर क्रॉप कर दी है. (टैग लाइन को ही फॉलो करते हुए)
pic
दर्पण
14 दिसंबर 2018 (Updated: 16 दिसंबर 2018, 03:25 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एकता कपूर की सफलता को मैंने हम पांच के दौर से फॉलो किया है. सास-बहू के सीरियल्स से लेकर, फ़ीचर फिल्मों और फिर ऑल्ट बालाजी तक के सफ़र के दौरान उन्होंने खुद को जिस तरह से इवॉल्व किया है उससे लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं. केवल सफलता की चाह रखने वाले ही नहीं, सफलता को बनाए रखने की चाह रखने वाले भी. इस वक्त अगर आप ऑल्ट बालाजी को एक्सप्लोर करेंगे तो पाएंगे कि इंडियन व्यूअर्स के लिए शायद अमेज़न और नेटफ्लिक्स के बाद सबसे ज़्यादा ऑरिजनल कंटेंट यहीं पर उपलब्ध है. इसी ऑनलाइन कंटेट के बुके में एक और वेब सीरीज़ जुड़ गई है. नाम है अपहरण.




माही गिल औए एकता कपूर की वो तस्वीर जो 'अपहरण' की शूट के दौरान ली गई थी. (फोटो: एकता कपूर का ट्विटर अकाउंट) माही गिल औए एकता कपूर की वो तस्वीर जो 'अपहरण' की शूट के दौरान ली गई थी. (फोटो: एकता कपूर का ट्विटर अकाउंट)

अपहरण के सभी 12 एपिसोड 14 दिसंबर को रिलीज़ किए गए हैं. इस वेब सीरीज़ को लेकर कितना क्रेज़ था इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यू ट्यूब में इसके ट्रेलर के ही अब तक 47 लाख से ज़्यादा व्यूज़ हो चुके हैं.

'एक हसीना थी, एक दीवाना था' नाम के पहले एपिसोड से शुरू हुए वेब सीरीज़ के इस पहले सीज़न का पटाक्षेप होता है 'प्यार में दिल पे मार दे गोली, लेले मेरी जान' नाम के बारहवें एपिसोड पर. हर एपिसोड 20 से 25 मिनट का है. तो कुल रनिंग टाइम हुआ, लगभग सारे चार घंटे.
रूद्र श्रीवास्तव, सीनियर इंस्पेक्टर, उत्तराखंड पुलिस, इस सीरीज़ का नायक भी है और सूत्रधार भी. वो अपनी कहानी फ़्लैशबैक से शुरू करता है, और कहानी का नाम रखता है 'घंटे की ईमानदारी'. क्यूंकि अपनी ईमानदारी के चलते उसे भ्रष्टाचार के इल्ज़ाम में जेल जाना पड़ता है. ये तो उसकी 'ईमानदारी की पहली EMI' भर होती है. क्यूंकि बेशक वो अच्छे चाल-चलन के चलते ज़ल्दी यानी 3 साल में छूट तो जाता है लेकिन ये समय भी बहुत लंबा समय होता है क्यूंकि तब तक सारी चीज़ें बदल चुकती हैं. उन्हीं बदल चुकी चीज़ों को सुधारने के लिए उसे खुद एक अपहरण के बहुत आसान से दिखने वाले प्लॉट का हिस्सा बनना पड़ता है.
रूद्र श्रीवास्तव के किरदार में बहुत ज़्यादा पोटेंशियल था. लेकिन उस स्कोप और रियल्टी के बीच का अंतर सीरीज़ को देखकर पता चल जाता है. रूद्र श्रीवास्तव के किरदार में बहुत ज़्यादा स्कोप था. लेकिन उस स्कोप और रियल्टी के बीच के अंतर को सीरीज़ को देखकर जाना जा सकता है.

चूंकि ये सब पहले के ही एकाध एपिसोड में घट जाता है, और साथ ही चूंकि वेब सीरीज़ के ट्रेलर में इससे भी कहीं ज़्यादा चीज़ें दिखा दी गई हैं, इसलिए इसे स्पॉइलर में काउंट नहीं किया जा सकता. लेकिन इतनी ही कहानी होती तो दो एपिसोड में निपट जाती.

किडनैप हुई हो, गोद नहीं ले ली गई हो. दर्द रखो अपनी आवाज़ में.

हां! इससे ज़्यादा स्टोरी बताएंगे तो स्पॉइलर आड़े आता है और वन लाइनर बताएंगे तो सेंसर आड़े आता है. मतलब ये कि डायलॉग्स की बात करें तो लगभग सारे ही कोट कर सकने वाले डायलॉग्स में कम या ज़्यादा मात्रा में अश्लीलता है ही. युवाओं को ये डायलॉग्स पसंद आएंगे. और जहां युवा और सोशल मीडिया है वहां मीम हैं. और यूं बेशक हमारे माध्यम से नहीं लेकिन कहीं और से ये डायलॉग्स आप तक पहुंचने में सफल हो ही जाएंगे. एक 'कुछ शिष्ट सा' डायलॉग पढ़कर आपको इस वेब सीरीज़ के बारे में कुछ कुछ अंदाज़ा हो जाएगा - इस तरह ये वही ट्रेंड फ़ॉलो करता है जिसे अमेज़न के 'मिर्ज़ापुर' और उससे पहले नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स' ने स्थापित किया था. लेकिन इसकी तुलना ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ से करना इसलिए बेमानी होगी क्यूंकि ट्रीटमेंट के स्तर पर ये दोनों के कहीं बीच में बैठता है. जैसे इसमें सेक्स और वीभत्सता सेक्रेड गेम्स से अधिक लेकिन मिर्ज़ापुर से कम है वहीं ये मिर्ज़ापुर से अधिक प्रीमियम लगता है लेकिन सेक्रेड गेम्स से कम.
निधि सिंह इस वेब सीरीज़ का सबसे बड़ा हासिल है. निधि सिंह इस वेब सीरीज़ का सबसे बड़ा हासिल है.

साथ ही स्टोरी लाइन बिलकुल अलग है, और बैकड्रॉप भी मुंबई या पूर्वांचल का नहीं उत्तराखंड का है. होने को उत्तराखंड की भाषा के बदले आपको पूरबिया भाषा सुनने को मिलती है और कुछ अटपटा लगता है. क्राइम मतलब बिहार नहीं होता, ये कंटेंट बनाने वालों को ध्यान रखना होगा.

बैकग्राउंड म्यूज़िक लाउड है, कहीं कहीं एक्स्ट्रा लाउड हो जाता है. जो कि इस तरह के कंटेट के लिए एक 'आवश्यकता' सरीखी बन गई है. सेवंटीज़-एट्टीज़ के गीतों को न केवल एपिसोड के शीर्षकों बल्कि बैकग्राउंड स्कोर की तरह भी यूज़ किया गया है.
ब्लैक कॉमेडी विधा के कंटेंट में सिनेमाटोग्राफी का स्कोप कम ही होता है, क्यूंकि ज़्यादातर सीन अंधेरे में, बंद कमरे में या कम रोशनी में शूट किए जाते हैं. लेकिन देहरादून, ऋषिकेश और आसपास के इलाकों के चलते इस सीरीज़ में कैमरा के लिए भी बहुत सारा स्कोप था और सच में सिनेमाटोग्राफ़ी कमाल की है. ड्रोन शॉट्स 'लक्ष्मण झूले' वाले पहले सीन से ही दिखना शुरू हो जाते हैं जो लास्ट तक चलते हैं.
माही गिल ने मधु का किरदार निभाया है. ऐसे किरदार आपको रियल लाइफ में ढूंढने को नहीं मिलेंगे लेकिन टीवी से लेकर फिल्मों तक में भरे पड़े हैं. माही गिल ने मधु का किरदार निभाया है. ऐसे किरदार आपको रियल लाइफ में ढूंढने को नहीं मिलेंगे लेकिन टीवी से लेकर फिल्मों तक में भरे पड़े हैं.

क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर ढेरों गोलियों में से रूद्र को एक भी न लगना जैसी कई कमियां हैं जो हज़म नहीं होतीं. वैसे कहीं कहीं डिटेलिंग अच्छी लगती है, जैसे आज से पहले शायद ही सिक्योरिटी गार्ड्स को अपनी नौकरी पर लानत देते हुए सुना होगा या फिर किसी इवेंट मैनेजर या कोरियोग्राफर को दुल्हन पर लाइन मारते, तब जबकि वो दोनों की स्टोरी के पार्ट नहीं हैं.

सीरीज़ के डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता इससे पहले बालिका वधु जैसे सुपरहिट सीरियल डायरेक्ट कर चुके हैं. उनका निर्देशन और मोहिंदर प्रताप सिंह की स्टोरी और स्क्रीनप्ले ग्रिपिंग लेकिन प्रिडिक्टेबल है, बीच में एस के बटालवी के एक लोक गीत को सुनकर अच्छा लगता है.
किरदारों की बात करें तो रूद्र श्रीवास्तव की बीवी रंजना, जिन्हें पाकर वो अपना घर भर लिए हैं, का किरदार निधि सिंह ने निभाया है. पूरी सीरीज़ में इतने मंझे हुए एक्टर्स के बावज़ूद सबसे अच्छी एक्टिंग उनकी ही कही जाएगी. जिसका अपहरण होना है उसका नाम अनुषा या अनु है, ये अपेक्षाकृत छोटा सा लेकिन महत्वपूर्ण रोल है जिसे मोनिका चौधरी से अच्छे से निभाया है. अनु के बाप गोविंद त्यागी की 3 शुगर मिल हैं लेकिन चाय फिर भी फीकी पीते हैं. संजय बत्रा अपने इस अवतार में खडूस लगे हैं और ये उनकी एक्टिंग की सफलता कही जाएगी. संजय, सिद्धार्थ के साथ बालिका वधु के समय से जुड़े हैं. गोविंद की बीवी और पूरे अपहरण की सूत्रधार मधु का चरित्र सबसे दमदार होने के बावजूद लेयर्ड न होकर स्टीरियोटाइप्ड ज़्यादा है. ऐसे किरदार आपको रियल लाइफ में शायद ही दिखें लेकिन टीवी से लेकर फिल्मों तक में इनकी भरमार है. इसे निभाया है देव-डी फेम माही गिल ने.
वरुण बडोला, सूर्यकांत नाम के सिक्योरिटी हेड बने हैं. बेशक उनकी एंट्री कुछ एपिसोड गुज़र जाने के बाद होती है, लेकिन कहानी के प्लॉट में उनका काफी अहम किरदार है. वो अच्छे सेंस ऑफ़ ह्यूमर के साथ-साथ अच्छा आईक्यू भी रखते हैं. वैसे वरुण ने इस सीरीज़ के लिए डायलॉग भी लिखे हैं.
बाकी के किरदार भी अपने छोटे-मोटे रोल को जस्टिफाई कर ले गए हैं.
इन सबके बीच सबसे औसत एक्टिंग, रूद्र श्रीवास्तव का किरदार निभा रहे अरुणोदय सिंह की ही रही. जबकि उनके लिए ये एक बेहतरीन मौक़ा था अपने एक्टिंग करियर को पुश करने का.
वरुण बडोला ने जिस तरह से किरदार को जस्टिफाई किया है उससे कम की उम्मीद उनसे की भी नहीं जाती. वरुण बडोला ने जिस तरह से किरदार को जस्टिफाई किया है उससे कम की उम्मीद उनसे की भी नहीं जाती.

कई जगह पर स्त्रियों को ऑब्जेक्टीफाई किया गया है, और सीरीज़ कुल मिलाकर उनके स्टेट्स को कमतर करके दिखाती है. सीरियल एकता कपूर की नज़रों से गुज़रा ही होगा, उसके बावज़ूद महिलाओं की ये दशा समझ से परे है.

फाइनल वर्डिक्ट की बात करें तो कुल मिलाकर इस सीरीज़ में 4 घंटे के लगभग इंवेस्ट करना इतना बुरा सौदा भी नहीं कहा जाएगा.


वीडियो देखें:

मूवी रिव्यू: राजमा चावल -

Advertisement