ऐसा क्या था 'वॉर 2' में जो मेकर्स ने खुद फिल्म के 28 सीन बदल दिए?
सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद ऋतिक-NTR की फिल्म के मेकर्स ने खुद 'वॉर 2' के कई सीन्स काट दिए.

Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर फिल्म War 2 को सेंसर बोर्ड ने 6 अगस्त को ही U/A 16+ सर्टिफिकेट दे दिया था. बोर्ड ने फिल्म से Kiara Advani के बिकिनी शॉट की लंबाई 9 सेकंड कम करवाई थी. सेंसर ने फिल्म में कुछ खास तब्दीलियां नहीं कराईं. मगर ख़बर है कि मेकर्स ने खुद ही फिल्म के 28 सीन्स में बदलाव किए हैं. कुछ शॉट्स हटाए, तो कुछ सीक्वेंसे की लंबाई कम की. इस तरह कुल 6 मिनट 25 सेकंड का फुटेज फिल्म से हटाया गया.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सर्टिफिकेट मिलने के बाद 'वॉर 2' मेकर्स ने सेंसर बोर्ड को दोबारा अप्रोच किया. मेकर्स फिल्म की लंबाई कम करना चाहते थे. फिल्म से जितने भी शॉट्स हटाए गए हैं, वो सभी कुछ सेंकेंड के हैं. कोई भी सीन पूरा नहीं हटाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 28 सीन में से 10-10 सेकेंड के 22 शॉट्स काटे गए हैं. फिल्म में एक चेज़ सीन है, जिसमें से 16 सेकेंड की फुटेज घटाई गई है. ऋतिक और NTR के बीच एक और एक्शन सीन की लेंग्थ 24 सेकेंड कम की गई है. और फिल्म के सेकेंड हाफ से एक फाइट सीक्वेंस से 32 सेकेंड के शॉट हटाए गए हैं.
फिल्म में सबसे लंबा कट लगा है ऋतिक और NTR के बीच घटने वाले डायलॉग सीन में. इसकी लेंथ 1 मिनट 19 सेकेंड कम की गई है. फिल्म की लंबाई को और कम करने के लिए मेकर्स ने एंड क्रेडिट्स में भी बदलाव किए हैं. मगर क्रेडिट्स में से कुछ भी हटाया नहीं गया है. बस रोलिंग क्रेडिट्स की स्पीड बढ़ाई गई है. जिसके चलते फिल्म के रन टाइम में 1 मिनट 47 सेकेंड की कमी आई. सारे बदलावों को जोड़ें, तो कुल 6 मिनट 25 सेकेंड का फुटेज कटा है. इन बदलावों के पहले ‘वॉर 2’ का रन टाइम 179.49 मिनट, यानी 2 घंटे 59 मिनट 49 सेकेंड था. सारे चेजेंज़ के बाद अब फिल्म का रन टाइम 173.24 मिनट, यानी दो घंटे 53 मिनट 24 सेकेंड हो गया है.
‘वॉर 2’, साल 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है. ‘वॉर’ में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. जबकि वॉर 2 में उनके साथ Jr NTR ने काम किया है. ये NTR की पहली हिंदी फिल्म है. दोनों तगड़े डांसर्स हैं. इसलिए मेकर्स ने इनका डांस नंबर भी फिल्म में डाला है. कियारा आडवाणी फिल्म की फीमेल लीड हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसका मुकाबला रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ से होगा.
वीडियो: रजनीकांत-लोकेश की 'कुली' ने अडवांस बुकिंग में फोड़ा, जानिए कितना पैसा कमा डाले