The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • War 2 Coolie clash Makers of Rajinikanth and Hrithik-Jr NTR starrer warn theatres for misreporting collection

'वॉर 2' और 'कुली' के मेकर्स ने थिएटर वालों को क्या धमकी दे डाली?

YRF और सन पिक्चर्स ने लिखित चेतावनी देते हुए कहा- 'बात न मानी तो प्रति स्क्रीन 2 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा'.

Advertisement
Hrithik Jr NTR in WAR 2, Rajinikanth in Coolie
कमाई के आंकड़ों में फर्जीवाड़ा न हो, इसके लिए YRF और सन पिक्चर्स ने खुद की मॉनिटरिंग टीम्स बनाई हैं.
pic
अंकिता जोशी
14 अगस्त 2025 (Published: 07:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajinikanth की Coolie और Hrithik Roshan, Jr NTR की War 2 के मेकर्स ने एग्ज़ीबिटर्स को क्या चेतावनी दी है? Shahid Kapoor की Romeo में किस नए एक्टर की एंट्री हुई है? Shilpa Shetty और Raj Kundra पर किस मामले में केस दर्ज हुआ है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# एग्जीबिटर्स को YRF और सन पिक्चर्स की चेतावनी!

'कुली' और 'वॉर 2' के रिलीज़ होते ही YRF और सन पिक्चर्स ने फिल्म एग्जीबिटर्स को सख़्‍त चेतावनी दी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ दोनों प्रोडक्शन हाउस ने एग्जीबिटर्स को लिखित में निर्देश दिए हैं. कहा है कि फिल्म की कलेक्शन रिपोर्टिंग में गड़बड़ी न की जाए. अगर कमाई के आंकड़े कम बताए गए, तो प्रति स्क्रीन दो लाख रुपये जुर्माना देना होगा. ऐसा न हो, इसके लिए YRF और सन पिक्चर्स ने खुद की मॉनिटरिंग टीम्स बनाई हैं जो कलेक्शन पर नज़र रखेंगी.  

# टिमथी की 'मार्टी सुप्रीम' का ट्रेलर आया

टिमथी शैलामे की फिल्म मार्टी सुप्रीम का ट्रेलर आ गया है. जॉश सैफदी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1950 के पिंग पॉन्ग कल्चर पर बेस्ड है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म लेजेंड्री टेबल टेनिस प्लेयर मार्टी रीसमैन का फिक्शनल रिप्रेज़ेंटेशन है. ये 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

# IMAX फॉर्मैट में रिलीज़ होगी 'बाहुबली: द एपिक'

SS राजामौली की फिल्म बाहबुली के दोनों पार्ट्स और कुछ अनरिलीज़्ड फुटेज मिलाकर 'बाहुबली: द एपिक' तैयार की गई है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक ये IMAX फॉर्मैट में रिलीज़ की जाएगी. राजामौली ने दर्शकों को भव्यता के साथ फिल्म दिखाने के लिए ये कदम उठाया है. ये 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.  

# शिल्पा-राज कुंद्रा पर 60 करोड़ के फ्रॉड का केस

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. दीपक कोठारी नाम के बिज़नेसमैन का आरोप है कि शिल्पा और राज ने उनसे 75 करोड़ रुपये का लोन लिया. इस पर 12 परसेंट ब्याज की बात तय हुई. बाद में उन्होंने लोन को इन्वेस्टमेंट के तौर पर लेने की सलाह दी ताकि ज्यादा टैक्स न देना पड़े.

# तेलुगु फिल्म 'त्रिबनाधारी बर्बरीक' का ट्रेलर आउट  

तेलुगु फिल्म 'त्रिबनाधारी बर्बरीक' का ट्रेलर आया है. इसमें सत्यम राजेश, सत्यराज और उदय भानु लीड रोल में हैं. डायरेक्टर मोहन श्रीवत्स ने इस फिल्म में भीम के बेटे बर्बरीक को आज के दौर से जोड़ा है. ये फिल्म 22 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# शाहिद की 'रोमियो' में अविनाश तिवारी की एंट्री

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रोमियो' में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल्स में हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अविनाश तिवारी को भी इसमें ज़रूरी रोल में कास्ट किया गया है. और वो इसकी शूटिंग के लिए स्पेन रवाना भी हो गए हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी. 

वीडियो: अब 'वॉर 2' नहीं, 'कुली' देखेंगे... Jr NTR के बयान के बाद गुस्साए फैन्स क्या कह गए?

Advertisement