'वॉर 2' से NTR Jr का तगड़ा फायदा होना तय, 70 करोड़ की फीस मिलाकर 100 करोड़ रुपए घर ले जाएंगे
'वॉर 2' में ऋतिक रोशन की फीस NTR Jr से 20 करोड़ रुपए कम है. मगर फिल्म की टोटल कमाई का एक हिस्सा सीधा ऋतिक के खाते में जाएगा.

War 2 की रिलीज़ डेट से ऐन पहले मेकर्स मार्केट में उतर चुके हैं. डीलें हो रही हैं. पहले खबर आई कि इस फिल्म के लिए Jr NTR ने 70 करोड़ रुपये की फीस ली है. जबकि Hrithik Roshan को 50 करोड़ रुपए की फीस मिलेगी. इसके अलावा वो YRF के साथ प्रॉफिट शेयर भी करेंगे. यानी फिल्म जितनी कमाई करेगी, उसका एक हिस्सा ऋतिक को मिलेगा. यानी ऋतिक 50 करोड़ प्लस प्रॉफिट शेयर करेंगे. मगर NTR को सिर्फ फीस मिली. अब खबर ये आ रही है कि ‘वॉर 2’ के तेलुगु वर्ज़न के थिएट्रिकल राइट्स Naga Vamsi ने खरीद लिए हैं. मगर इसमें एक खेला है.
दरअसल, YRF ने ‘वॉर 2’ के तेलुगु राइट्स Naga Wamsi को बेचकर अपना रास्ता साफ कर लिया है. इस डील के मुताबिक ‘वॉर 2’ तेलुगु वर्ज़न से जितनी भी कमाई करेगी, वो सब नागा वामसी के हिस्से में जाएगा. अब जो खेला है, वो ये कि NTR ने नागा वामसी के साथ एक डील कर ली है. इस डील के मुताबिक ‘वॉर 2’ के तेलुगु वर्ज़न से जितना मुनाफा होगा, उसमें NTR की हिस्सेदारी होगी.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक नागा वामसी और Jr NTR ने तेलुगु वर्ज़न से ‘वॉर 2’ का प्रॉफिट शेयर करने के लिए एक बैकएंड डील की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ की इस डील के बारे में एक विश्वस्त ट्रेड सोर्स ने कहा,
"नागा वामसी ने वॉर 2 के तेलुगु राइट्स 90 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. अब तेलुगु वर्जन के थिएट्रिकल मीडियम से होने वाला हर मुनाफ़ा अब नागा वामसी का होगा. बदले में YRF को 90 करोड़ रुपये की सीधी रिकवरी मिल गई है. तेलुगु वर्जन वाला मामला अब दोनों पक्षों के बीच सुलझ गया है."
बताया जा रहा है कि ‘वॉर 2’ तेलुगु वर्ज़न से अच्छी कमाई करेगी. इसलिए NTR इस फिल्म से 70 करोड़ की फीस प्लस प्रॉफिट शेयर मिलाकर तकरीबन 100 करोड़ रुपए की कमाई करेंगे. फिल्म के तेलुगु वर्ज़न से जो भी कमाई होगी, उससे YRF का कुछ लेना-देना नहीं है. उन्होंने ये स्वीकार कर लिया कि फिल्म के तेलुगु वर्ज़न से 90 करोड़ रुपए की ही कमाई हुई है.
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. ‘सैयारा’ को मिली बड़ी सफलता के बाद अब फैन्स को YRF की इस फिल्म से भी बड़ी उम्मीदें हैं. हालांकि 25 जुलाई को इसके ट्रेलर को लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन मिले. कुछ लोगों ने फिल्म में Jr NTR की कास्टिंग, तो कुछ ने VFX को भला-बुरा कहा. लोगों ने फिल्म के VFX को मोबाइल गेम्स जैसा बता दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘वॉर 2’ का बजट 400 करोड़ रुपए है. जो इसे इंडिया की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक बनाता है. ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी फिल्म में जरूरी किरदारों में हैं. ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में लग रही है. इसी दिन रजनीकांत और लोकेश कनगराज की ‘कुली’ भी थिएटर्स में उतर रही है.
वीडियो: ऋतिक रोशन-Jr NTR की 'वॉर 2' का ट्रेलर देख खून उबलने लगेगा