The Lallantop
Advertisement

वहीदा रहमान को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा

ये खबर 26 सितंबर 2023 को आई है जब वहीदा रहमान के पॉपुलर को-स्टार देव आनंद की 100वीं जन्मतिथि है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने ये न्यूज़ शेयर की.

Advertisement
waheeda rehman dadasaheb phalke award
वहीदा रहमान ने 1955 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था.
pic
यमन
26 सितंबर 2023 (Published: 01:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये खबर 26 सितंबर 2023 को आई है जब उनके पॉपुलर को-स्टार देव आनंद की 100वीं जन्मतिथि है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये न्यूज़ शेयर करते हुए X पर लिखा,

मुझे ये अनाउंस करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भरतोय सिनेमा में अपने योगदान के लिए वहीदा रहमान जी को इस साल के दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है. वहीदा जी को ‘प्यासा’, ‘कागज़ के फूल’, ‘चौदवी का चांद’, ‘गाइड’, ‘खामोशी’ जैसी फिल्मों के लिए क्रिटिकल अक्लेम मिला. अपने पांच दशक लंबे करियर में उन्हें ‘रेशमा और शेरा’ के लिए नैशनल अवॉर्ड भी मिला था.

वहीदा रहमान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1955 में आई तेलुगु फिल्म Rojulu Maraayi से की थी. गुरु दत्त ने उन्हें खोजा और उनकी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री हुई. गुरु दत्त वहीदा को ‘प्यासा’ में कास्ट करना चाहते थे. हालांकि उनकी पहली हिंदी फिल्म CID बनी. इसे गुरु के असिस्टेंट राज खोसला ने बनाया था और गुरु दत्त ने प्रोड्यूस किया. हाल ही में देव आनंद की चार फिल्मों को री-रिलीज़ किया गया था. CID उनमें से एक थी. बाकी तीन नाम ‘गाइड’, ‘जूल थीफ’ और ‘जॉनी मेरा नाम’ जैसी फिल्मों के थे. 

दादासाहेब फाल्के भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान है. ये भारतीय सिनेमा की नींव रखने वाले दादासाहेब फाल्के के सम्मान में दिए जाते हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि एसएस राजामौली उन पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं. वो फिल्म को डायरेक्ट नहीं बल्कि प्रोड्यूस करेंगे. 'मेड इन इंडिया' नाम की इस फिल्म को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट करेंगे. नितिन इससे पहले नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'फिल्मिस्तान' बना चुके हैं. इसके अलावा उन्हें 'मित्रों', 'नोटबुक', 'जवानी जानेमन' और 'राम सिंह चार्ली' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने के लिए भी जाना जाता है. 'मेड इन इंडिया' को एस.एस. कार्तिकेय प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें कि कार्तिकेय, राजामौली के बेटे हैं.
 

वीडियो: रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा करते वक़्त क्यों भड़के जावड़ेकर?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement