The Lallantop
Advertisement

गुलज़ार क्यों कहते थे कि 'मैंने विशाल भारद्वाज को मिठाई की दुकान से उठाया'?

गुलज़ार के साथ अपने काम को लेकर विशाल ने कई बातें की. कहा,''मुझे तो गुलज़ार साहब का काम इतना पसंद था और अब तक है कि मैंने अगर ज़िंदगी में 55 फिल्मों का म्यूज़िक दिया होगा तो उसमें से 53 में गुलज़ार साहब के साथ ही काम किया होगा.''

Advertisement
Vishal Bhardwaj
'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में विशाल भारद्वाज.
pic
मेघना
20 सितंबर 2023 (Updated: 20 सितंबर 2023, 04:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले दिनों विशाल भारद्वाज दी लल्लनटॉप के ऑफिस आए थे. हमारे स्पेशल शो गेस्ट इन द न्यूज़रूम में उन्होंने अपनी फिल्मोग्राफी पर बात की. उन्होंने इरफान से लेकर गुलज़ार तक की बात कर डाली. विशाल भारद्वाज ने गुलज़ार के साथ मिलकर कई बेहतरीन गाने बनाए. उन्होंने बताया कि कैसे गुलज़ार से उनकी पहली मुलाकात हुई.

विशाल ने बताया,

''उस वक्त STD का वो वाला ज़माना था कि जिसके घर फोन होता था वो मोहल्ले का चौधरी होता था. दिल्ली में भी यही हाल था. वो मेरे स्ट्रगल का टाइम था. तो उस वक्त गुलज़ार साहब की एक ऐसी ही टेलीफोन पर कॉल आया और इसी कॉल के बाद जंगलबुक गाना हुआ था. वो उसी एसटीडी बूथ की कहानी है.''

विशाल भारद्वाज ने गुलज़ार से मिलने का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि वो दोनों सबसे पहले दिल्ली में मिले थे. विशाल ने कहा,

''हम लोग दिल्ली में मिले थे. सफदरजंग में एक स्टूडियो हुआ करता था. वहां पर गुलज़ार साहब अमजद अली खान साहब की एक डॉक्यूमेंट्री का म्यूज़िक देने आए थे, फिर वो रास्ता भूल गए. रिसेप्शन पर कोई था नहीं और मैं उनका इंतज़ार कर रहा था. उनका फोन आया कि मैं रास्ता भूल गया हूं. तो मैं उनको वहां बंगाली स्वीट शॉप के पास लेने गया. उसी रास्ते में मैंने उनसे कहा कि मैं आपका फैन हूं.''

विशाल बताते हैं

''गुलज़ार साहब को ये किस्सा हमेशा याद रहा. आज भी वो मज़ाक-मज़ाक में कहते हैं कि मैंने इसे मिठाई की दुकान से उठाया था.''

गुलज़ार के साथ अपने काम को लेकर भी विशाल ने बात की. कहा,

''मुझे तो गुलज़ार साहब का काम इतना पसंद था और अब तक है कि मैंने अगर ज़िंदगी में 55 फिल्मों का म्यूज़िक दिया होगा तो उसमें से 53 तो गुलज़ार साहब के साथ ही किया होगा. बाकी बहुत कम लोगों के साथ काम किया है. उनके साथ जितना भी काम कर लो लगता है कम है. उस वक्त ये होता था कि मेरे पास कोई म्यूज़िक लेकर आता था तो मैं कहता था कि गुलज़ार साहब के साथ काम करो. उनके पास कोई जाता था तो वो कहते थे कि विशाल के साथ काम करो. तो हम दोनों एक दूसरे को बेचते रहते थे.''

इसके अलावा विशाल ने अपनी फिल्म ‘ओमकारा’, अजय देवगन और नसीरुद्दीन शाह के बारे में भी बातें की. पूरा वीडियो यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement