The Lallantop
Advertisement

ऋषि कपूर का ये सीन देखकर रणबीर की एनिमल भूल जाएंगे, वीडियो जमकर VIRAL

वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, अब पता चला रणबीर ने कैसे इतनी परफेक्शन के साथ ये रोल निभाया.

Advertisement
viral video rishi kapoor dialogues similar to ranvijay ranbir fans reacts animal ka papa
एनिमल का पापा (फोटो- इंस्टाग्राम/यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)
pic
ज्योति जोशी
24 दिसंबर 2023 (Published: 01:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रणबीर कपूर की एनिमल मूवी (Animal) रिलीज हुए हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म की चर्चा अब भी थमी नहीं है. आए दिन सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े मीम्स या बिहाइंड द सीन्स (BTS) वायरल होते हैं. अब ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पुरानी फिल्म का एक सीन वायरल हो रहा है, जिसमें उनका किरदार और डायलॉग्स बिल्कुल एनिमल के रणविजय से मिलते हैं. लोग उन्हें ‘एनिमल का पापा’ कह रहे हैं.

वायरल हो रहा सीन 'जिंदा दिल' फिल्म का है. इसमें ऋषि कपूर के साथ नीतू सिंह, प्राण और जाहिरा ने भी काम किया था. वायरल हो रहे सीन में जाहिरा ऋषि कपूर से कहती हैं कि तुम अपना ये गुस्सा त्याग क्यों नहीं देते. इस पर ऋषि कपूर का किरदार अरुण कहता है,

“मेरे बाप का कोई अपमान कर दे और मैं बर्दाश्त कर लूं. ये मुझसे कभी नहीं होगा रेखा. मेरा दिल उनके प्यार के लिए कितना तरसता रहता है. मेरी मौजूदगी में मेरे पापा के खिलाफ कोई भी एक लफ्ज कह दे, ऐसा नहीं हो सकता."

आगे अरुण कहता है,

“उस घनश्याम ने मेरे पापा के खिलाफ जो भी कहा उसे सुनकर मैं चुप रह जाता तो मुझे अपने आप से नफरत होने लगती. मेरा मन मुझे दिन रात दुतकारता रहता. मैं अपने गुस्से को नहीं त्याग सकता तो क्या हुआ. अगर तुम्हारा मन मुझसे फिर गया है तो तुम मुझे त्याग सकती हो. समझी. मेरे दुख को कोई नहीं समझता.”

ऋषि कपूर की इस फिल्म की कहानी भी कुछ हद तक एनिमल जैसी है. ये दो भाइयों की कहानी है. अरुण (ऋषि कपूर) और केवल. उनके पिता मेजर हेमराज हैं जो हमेशा केवल को प्यार करते हैं और अरुण को इग्नोर करते हैं. एनिमल में भी रणविजय के पिता उसकी बजाय अपने दामाद को ज्यादा प्रेफेरेंस देते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- एक्टर ने बताया 'एनिमल' के सेट पर गालियां देते थे संदीप रेड्डी वांगा

वायरल क्लिप पर यूजर्स के मजेदार कॉमेंट भी सामने आए. एक यूजर ने लिखा, 

“अब पता चला रणबीर ने कैसे इतनी परफेक्शन के साथ ये रोल निभाया.”

एक ने लिखा, 

“एनिमल के पापा क्यूट और स्वीट हैं.”

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 

"एनिमल के पिता ज्यादा चार्मिंग और नैचुरल एक्टर हैं."

एक यूजर को ये सीन देखकर रश्मिका और रणबीर वाले सीन की याद आ गई.

वायरल वीडियो पर आपकी क्या राय है, नीचे कॉमेंट में लिखकर जरूर बताएं.

वीडियो: संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल पार्क' की कहानी के बारे में क्या बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement