The Lallantop
Advertisement

बिग बॉस में जातिवादी टिप्पणी, एक्टर ने कहा - "मैं नीच जाति के लोगों से बात नहीं करता"

'बिग बॉस' में अर्चना गौतम के साथ किए झगड़े में एक्टर विकास मानकतला ने हदें पार कर दीं.

Advertisement
bigboss_vikas_mankatla_archana_gautam
मनकतला और अर्चना गौतम के बीच झड़प
pic
अंशुल सिंह
2 जनवरी 2023 (Updated: 2 जनवरी 2023, 07:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“मैं नीच जाति के लोगों से बात नहीं करता”.

रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ में ये बात एक्टर विकास मानकतला ने कही है. जब विकास ऐसा बोल रहे थे तब बगल में अनुसूचित जाति से आने वालीं कंटेस्टेंट अर्चना गौतम बैठी थीं. विकास मानकतला ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन से बाहर हो चुके हैं, लेकिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स ‘बिग बॉस’ में जातिवाद का आरोप लगा रहे हैं. ‘बिग बॉस’ का ये एपिसोड 28 दिसंबर को ऑन एयर हुआ था. वायरल वीडियो के अगले हिस्से में ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट शालीन भनोट कहते हैं कि कल सुबह गंगा जल से इसका शुद्धिकरण करूंगा.

इस पूरे मामले को लेकर नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट ने महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस कमिश्नर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एंडेमोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस भेजा है. नोटिस में लिखा है,

सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त एक सूचना पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने विकास मानकतला द्वारा, अर्चना गौतम को 'नीच जाति के लोग' कहने के संबंध में स्वत: संज्ञान लिया गया है.

आगे नोटिस में सात दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा,

भारतीय कानून के अनुसार, यह स्पष्ट रूप से एससी/एसटी अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है और आयोग ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसार मामले की जांच करने का निर्णय लिया है. आपसे अनुरोध है कि इस नोटिस की प्राप्ति के सात दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करें.  

NCSC से नोटिस मिलने के बाद ‘बिग बॉस’ ने विकास और अर्चना को कन्फेशन रूम में बुलाया और बातचीत के जरिए दोनों को समझाने की कोशिश की थी. इसके बाद विकास ने अपने कमेंट पर माफी मांगी और अर्चना ने भी विकास को माफ करने की बात कही. विकास भले ही ‘बिग बॉस’ से बाहर हो चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया पर घटना को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

ट्विटर यूज़र शादाब ने लिखा, 

पढ़ लिख लिया हमने ,कहने को सभ्य भी बन गए लेकिन अफसोस सोच ना बदल सके ,भेदभाव अभी करते हैं हम.

 


सौरव ने लिखा, 


नरोत्तम बॉयकॉट मिश्रा जी, इसका बॉयकॉट करवाना है कि नहीं?

मिस्टर राय ने लिखा,

सोचते हैं इस नये साल में क्या बदल जाएगा. तारीख के साथ किसका हाल बदल जाएगा. कुंठित मानसिकता में लिपटे समाज के आईने में. कौन कहता है नारी के प्रति मनभाव बदल जाएगा.


सद्दाम हुसैन ने लिखा,

आपका इस ट्वीट से मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. ये शो का हिस्सा हैं, यहां पर इस तरह की बातें होती रहती हैं. बहुत से ऐसे मौके हैं जहां पर अर्चना हर किसी को जो मन होता हैं बोल देती हैं, इसे इस तरह नही लिया जाना चाहिए.

एक और यूज़र पुनीत कुमार सिंह ने लिखा, 

बिग बॉस शो में खुलेआम जाति का खेल खेला जा रहा है, विकास मानकतला कह रहा है मैं नीच जाति के लोगों से बात नही करता. तो कोई कह रहा है मैं गंगाजल से शुद्धि करूँगा. यह सब अर्चना गौतम को टारगेट करते हुए कहा जा रहा है।

अर्चना गौतम

कौन हैं अर्चना गौतम?

अर्चना गौतम पेशे से ऐक्ट्रेस और मॉडल रही हैं. साल 2014 में अर्चना ने 'मिस यूपी' का टाइटल जीता. फिर साल 2018 में 'मिस बिकिनी इंडिया' और 'मिस इंडिया यूनिवर्स' का खिताब जीता. इन टाइटल को जीतने के बाद उन्होंने 'मिस कॉस्मोस वर्ल्ड 2018' में इंडिया को रिप्रेज़ेंट किया. अर्चना ने 2015 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. वे ‘ग्रेट ग्रैन्ड मस्ती’, ‘हसीना पारकर’, ‘बारात कंपनी’ और ‘वाराणसी जंक्शन’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ तमिल और तेलुगु फिल्में भी की हैं. इसके अलावा अर्चना राजनीति में भी किस्मत आजमा चुकी हैं. उन्होंने 2022 में यूपी के विधानसभा चुनाव में हस्तिनापुर की सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

वीडियो: अमेज़न प्राइम पर आई 2022 की 8 पैसा वसूल फ़िल्में,ऋषि कपूर की आखिरी फ़िल्म भी इस लिस्ट में शामिल

Advertisement