The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • vijay setupati maharaja first look the great indian family trailer out pushpa 2 singham 3 release date

विजय सेतुपति की 'महाराजा' का फर्स्ट लुक आ गया है

विजय सेतुपति की 50 वीं फिल्म है 'महाराजा'

Advertisement
Vijay setupati
फिल्म के पोस्टर में विजय खतरनाक लुक में दिख रहे हैं
pic
गरिमा बुधानी
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 07:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंटरटेनमेंट से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप एकदम सही जगह पहुंचे हैं. नीचे पढ़िए सिनेमा की दुनिया की तमाम खबरें.

1. दिलजीत दोसांझ की 'रन्ना च धन्ना' की रिलीज़ डेट आ गई

दिलजीत दोसांझ की अगली पंजाबी फिल्म 'रन्ना च धन्ना' का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. दिलजीत के साथ फिल्म में सोनम बाजवा और शहनाज़ गिल भी नज़र आएंगी.

2. विजय सेतुपति की 'महाराजा' का फर्स्ट लुक आया

विजय सेतुपति की 50 वीं फिल्म 'महाराजा' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हो गया है. ये एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है. जिसे निथिलन स्वामीनाथन डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर में विजय खतरनाक लुक में दिख रहे हैं.

3. सरोज खान की बायोपिक बनायेंगे हंसल मेहता

बॉलीवुड में 'मास्टर जी' के नाम से मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक पर काम चल रहा है. पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक ये एक एपिसोडिक सीरीज़ होगी जिसे हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे. साल 2021 में  भूषण कुमार ने फिल्म की घोषणा की थी.

4. 'लियो' की यूके में ज़बरदस्त एडवांस बुकिंग  

थलपति विजय की फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है. 7 सितंबर को यूके में 38 दिन पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग खोल दी गई है. फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से 125233 पाउंड्स की कमाई कर ली है. अगर भारतीय रुपए में बात करें तो फिल्म ने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

5. 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर आ गया है

विकी कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर आ गया है. कहानी है भजन कुमार उर्फ़ वेद व्यास त्रिपाठी और उसके परिवार की. फिल्म 22 सितंबर को रिलीज़ होगी. फिल्म में यशपाल शर्मा, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा सृष्टि दीक्षित और आशुतोष उज्ज्वल जैसे कलाकार काम कर रहे हैं.

6.  'पुष्पा 2' की वजह से 'सिंघम 3' की रिलीज़ टली

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने 'सिंघम अगेन' की डेट आगे खिसकाने का फैसला लिया है. ऐसा 'पुष्पा 2' के साथ क्लैश से बचने के लिए किया गया है. रिपोर्ट में आगे बताया कि ‘पुष्पा 2’ और ‘सिंघम 3’ दोनों ही हिंदी पट्टी में चलने वाली फिल्में हैं. दोनों को साथ लाने में कोई सेंस नहीं. अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने साथ मिलकर तय किया कि वो ‘पुष्पा 2’ को ये डेट लेने देंगे. वो लोग अपनी पिक्चर को आगे खिसकाने वाले हैं.

Advertisement