The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Vijay Deverakonda donated 1 crore after Kushi success, World Famous Lover distributor asks about his loss

विजय देवरकोंडा ने 1 करोड़ रुपए डोनेट किए, तो पिछली फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर अपना पैसा मांगने लगे

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' के डिस्ट्रिब्यूटर ने कहा कि उन्हें विजय के चक्कर में 8 करोड़ का नुकसान हो गया. अब वो लोगों को पैसे बांट रहे हैं.

Advertisement
vijay deverakonda, world famous lover, abhishek pictures,
एक इवेंट के दौरान विजय देवरकोंडा. दूसरी तरफ फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' का एक सीन.
pic
श्वेतांक
6 सितंबर 2023 (Updated: 6 सितंबर 2023, 06:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vijay Deverakonda और Samantha की फिल्म Kushi रिलीज़ हुई है. मिले-जुले रिव्यूज़ के बावजूद फिल्म देखी जा रही है. दुनियाभर से 100 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर चुकी है. फिल्म की सफलता की खुशी में विजय ने अनाउंस कर दिया कि वो अपनी सैलरी में से 1 करोड़ रुपए डोनेट करेंगे. ये खबर आते ही विजय की फिल्म World Famous Lover की डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी Abhishek Pictures नाराज़ हो गई. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विजय की फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' की वजह से उन्हें 8 करोड़ का नुकसान हो गया. तब विजय ने कुछ नहीं किया. मगर अब वो लोगों में पैसे बांट रहे हैं.

विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म पर पब्लिक का रिएक्शन देखने के लिए हैदराबाद के कुछ थिएटर्स में गए थे. वहां से निकलने के बाद उन्होंने विशाखापट्टनम में एक प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लिया. यहीं पर उन्होंने ये घोषणा कर दी कि वो 1 करोड़ रुपए डोनेट करेंगे. विजय ने कहा कि 'कुशी' के लिए उन्हें जो पैसे मिले हैं, उसमें से वो 1 करोड़ रुपए 100 ज़रूरतमंद परिवारों को देंगे. यानी हर परिवार को एक लाख रुपए. विजय ने ये भी बताया कि वो जल्द ही अपने सोशल मीडिया पर एक फॉर्म पोस्ट करेंगे. जो भी लोग डोनेशन चाहते हैं कि वो उस फॉर्म को भरें. उनमें से 100 परिवारों को उनकी तरफ से एक लाख रुपए मिलेंगे.

विजय देवरकोंडा के इस अनाउंसमेंट के बाद अभिषेक पिक्चर्स की ओर से एक ट्वीट आया. इसमें लिखा गया-

"प्रिय विजय देवरकोंडा,

'वर्ल्ड फेमस लवर' के डिस्ट्रिब्यूशन में हमें 8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. उसके ऊपर किसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. अब आप अपने बड़े दिल से परिवारों में 1 करोड़ रुपए बांट रहे हैं. मैं आपसे गुज़ारिश और उम्मीद करता हूं कि आप एग्ज़ीबिटर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स के परिवारों को भी ऐसे ही बचाएं.

थैंक यू 
आपका  
अभिषेक पिक्चर्स"

अभिषेक पिक्चर्स की तरफ से आए इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला. पहले तो लोगों ने ये कहा कि आप फिल्म बिज़नेस में किसी हीरो के भरोसे तो उतरे नहीं हैं. फिल्मों का चलना और फ्लॉप होना लगा रहता है. इसका दोष विजय देवरकोंडा के सिर मढ़ना सही नहीं है. प्लस पर्सनल और प्रोफेशनल का फर्क रखना चाहिए. विजय देवरकोंडा अपनी फीस यानी निजी पैसे से, जो चाहें वो कर सकते हैं. उसके लिए उन्हें गिल्टी नहीं फील करवाना चाहिए.  

ये भी कहा गया कि अगर किसी तेलुगु इंडस्ट्री के स्टार किड की फिल्म फ्लॉप हुई होती, तब भी क्या अभिषेक पिक्चर्स ऐसे ही रिएक्ट करता. बेसिकली कहा ये गया कि विजय देवरकोंडा किसी बड़ी फिल्म फैमिली का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए उन्हें इस मामले में धर लिया गया. वरना पिछले कुछ सालों में तमाम ऐसी फिल्में आई हैं, जिसके डिस्ट्रिब्यूटर्स को भयंकर नुकसान हुआ है. इसमें चिरंजीवी और रामचरण स्टारर 'आचार्य' सबसे बड़ा उदाहरण है. मगर तब तो किसी ने कुछ नहीं कहा. क्योंकि वो पावरफुल लोग हैं. 

दूसरा एंगल ये है कि इसी अभिषेक पिक्चर्स ने विजय देवरकोंडा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' को वेस्ट गोदावरी इलाके में डिस्ट्रिब्यूट किया था. उस फिल्म से जो कमाई हुई, क्या वो उन्होंने विजय देवरकोंडा के साथ शेयर की? मतलब फिल्म से जो प्रॉफिट आया, वो आपका. जो नुकसान हुआ, वो हीरो का!

विजय देवरकोंडा का करियर पिछले कुछ समय से डांवाडोल चल रहा था. 'अर्जुन रेड्डी' के बाद से फुल फ्लेज्ड रोल में विजय कुल 7 फिल्मों में काम कर चुके हैं. मगर उसमें से सिर्फ दो फिल्में 'गीता गोविंदम' और 'टैक्सीवाला' ही सफल रहीं. 'डियर कॉमरेड' ऐवरेज ग्रॉसर मानी गई. उनकी पिछली दो फिल्में 'वर्ल्ड फेमस लवर' और 'लाइगर' बुरी पिटीं. अब जाकर उन्होंने 'कुशी' के रूप में कोई सक्सेसफुल पिक्चर दी है.  

वीडियो: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विजय देवरकोंडा ने कितने रुपये डोनेट किए?

Advertisement