The Lallantop
Advertisement

विद्युत जामवाल ने फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, सुमित बोले- 'पागल है'

Vidyut Jammwal का आरोप है कि Sumit Kadel एक्टर्स की तारीफ करने के लिए पैसे लेते हैं. उन्होंने नहीं दिया, तो ब्लॉक कर दिया. सुमित कडेल ने इसका जवाब दिया है.

Advertisement
Crakk,Vidyut Jamwal, Sumit Kadel
फिल्म क्रिटिक सुमित ने बातों ही बातों में विद्युत जामवाल को जवाब दे दिया
pic
अविनाश सिंह पाल
27 फ़रवरी 2024 (Updated: 27 फ़रवरी 2024, 02:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर Vidyut Jamwal ने फिल्म क्रिटिक Sumit Kadel पर घूस लेने का आरोप लगाया है. इन दिनों फिल्म Crakk में दिख रहे एक्टर विद्युत जामवाल ने एक ट्वीट किया. इसमें विद्युत ने कहा है कि अगर घूस लेना अपराध है, तो घूस देना भी अपराध है. विद्युत ने पोस्ट के साथ जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उस में दिख रहा है कि सुमित ने विद्युत को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है.

विद्युत जामवाल ने बातों ही बातों में ये कहा है कि सुमित किसी भी फिल्म या एक्टर की तारीफ के लिए पैसे लेते हैं. लेकिन विद्युत ने उन्हें पैसे नहीं दिए. विद्युत ने सुमित के ट्विटर प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 

“रिश्वत मांगना क्राइम है, और देना भी क्राइम है. 'मेरा जुर्म' रिश्वत नहीं देना है? सुमित कडेल, इसलिए जब भी आप किसी की तारीफ करते हैं, हमें उस अपराधी के बारे में पता चल जाता है.” 

विद्युत जामवाल के ट्वीट बाद सुमित ने भी कुछ पोस्ट किए. लेकिन सुमित के पोस्ट क्रिप्टिक रहे. यानी उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अपनी बात रखी. हालांकि सुमित के पोस्ट्स से ये बात साफ हो गई कि वो विद्युत की बातों ही जवाब दे रहे हैं. सुमित ने लिखा-

“दोस्तों मुझे यह क्लियर करना होगा कि ये किसी सुपरस्टार या इस पीढ़ी के सितारों के लिए नहीं है. यह पोस्ट किसी और के लिए है जो स्टार नहीं हैं. लेकिन खुद को ब्रूस ली और जैकी चैन समझते हैं. मैं इंडस्ट्री के लगभग हर लीड एक्टर से मिल चुका हूं और सब बड़े प्यारे हैं. सिर्फ यही एक पागल है, जिससे मेरी मुलाकात हुई. इंडस्ट्री के लोग समझ जाएंगे. आप लोगों से रिक्वेस्ट है कि प्लीज कमेंट सेक्शन में किसी को भी नीचा न दिखाएं.”


सुमित के एक्स पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सुमित अक्षय कुमार को टारगेट कर रहे. इस पर सुमित ने जवाब दिया- 

“वो सुपरस्टार हैं. क्योंकि वो अच्छे इंसान हैं. ये किसी और के बारे में हैं. एक मेंटल केस है जिसे साइकिएट्रिस्ट की सख्त ज़रूरत है.”

सुमित ने फैन को बताया कि वो अक्षय कुमार की बात नहीं कर रहे

विद्युत की फिल्म 'क्रैक' 23 फरवरी को रिलीज हुई. 'क्रैक' ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 9.7 करोड़ रुपये हुई है. 'क्रैक' के साथ ही थिएटर्स में यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' रिलीज हुई. जिसने चार दिनों में कलेक्शन 26.15 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement