The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Vicky Kaushal starrer chhaava teaser out fans are impressed with his look as sambhaji maharaj

विकी कौशल की 'छावा' का टीज़र आया, फैन्स लहालोट हो गए

फिल्म में विकी कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
vicky kaushal
फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी
pic
गरिमा बुधानी
19 अगस्त 2024 (Updated: 19 अगस्त 2024, 07:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की Chhavva का teaser आया, Alpha में आलिया भट्ट के मेंटर बनेंगे Hrithik Roshan, 2024 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी  Stree 2. सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. लेजेंड्री फ्रेंच एक्टर एलन डेलन का निधन

लेजेंड्री फ्रेंच एक्टर एलन डेलन का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. एलन 'पर्पल नून', 'द स्विमिंग पूल', 'रोक्को एंड हिज़ ब्रदर', 'द रेड सर्कल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे. राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रॉन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

2. 'द लेटर' में साथ दिखेंगे हार्वी काइटल-ब्रिट रॉबर्ट्सन

कॉमेडी ड्रामा 'द लेटर' में हार्वी काइटल और ब्रिट रॉबर्ट्सन साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. ये एक वॉर वेटरन की कहानी है, जो अपनी बेटी को गुड बाय लेटर लिखना चाहता है. इस फिल्म को रोड्रिगो एच विला डायरेक्ट कर रहे हैं.

3. विकी कौशल-रश्मिका मंदन्ना की 'छावा' का टीज़र आया

विकी कौशल और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म 'छावा' का टीज़र आ गया है. इसे सिनेमाघरों में 'स्त्री 2' के साथ लॉन्च किया गया था. अब ये डिजिटली भी रिलीज़ हो गया है. 'छावा' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

4. राजपाल यादव की 'पड़ गए पंगे' का ट्रेलर रिलीज़

कॉमेडी फिल्म 'पड़ गए पंगे' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में समर्पण सिंह लीड रोल में हैं, ये उनकी डेब्यू फिल्म है. उनके साथ राजपाल यादव, फैज़ल मलिक, राजेश शर्मा जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म को संतोष कुमार ने डायरेक्ट किया है. ये 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5. 'अल्फा' में आलिया के मेंटॉर बनेंगे ऋतिक रोशन

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन 'अल्फा' में एक खास किरदार में नज़र आएंगे. ऋतिक फिल्म में आलिया भट्ट के मेंटॉर होंगे. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. 'अल्फा' में आलिया के साथ शरवरी वाघ भी लीड रोल में हैं. बॉबी देओल फिल्म के विलेन है. आलिया भट्ट और बॉबी देओल ने फिल्म का शूट शुरू कर दिया है. 'अल्फा' को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं.

6. 2024 की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म बनी 'स्त्री 2'

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 14 की शाम को फिल्म के पेड प्रीव्यूज़ रखे गए थे. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'स्त्री 2' 5 दिनों में ही 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म ने अपने पहले वीकएंड पर 204 करोड़ रुपये की कमाई की. अब तक ये रिकॉर्ड ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के नाम था. फिल्म ने 201.50 करोड़ की कमाई की थी. अगर यही स्पीड रही तो फिल्म प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' के हिंदी कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है. 'कल्कि' ने हिंदी भाषा में 281 करोड़ कमाए थे. फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है.
 

वीडियो: 'छावा' का धांसू टीज़र देख विकी कौशल से तिबारा प्यार हो जाएगा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement