ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023(Cannes Film Festival 2023) के रेड कार्पेट पर नजर आईं थीं. वहां उन्होंने बतायाकि वो परवीन बॉबी की आने वाली बायोपिक में अपने लीड रोल के बारे में बताने के लिएआई हैं. मगर सूत्रों की मानें तो उनका दावा गलत हैं. इस बात का कोई तथ्य नहीं है किपरवीन बॉबी पर कोई बायोपिक बन रही है. फिल्म ट्रेड को भी इस बियोपिक के बारे मेंकोई जानकारी नहीं है. पूरी खबर के लिए देखें वीडियो.