The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Upcoming Sanjay Dutt film Saheb Biwi aur Gangster 3 poster, teaser, trailer, star cast, music, director, plot

साहब बीवी और गैंगस्टर 3, जिसमें जिमी शेरगिल पर संजय दत्त भारी पड़ेंगे

आने वाली फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' की 6 बातें.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्वेतांक
28 फ़रवरी 2018 (Updated: 28 फ़रवरी 2018, 02:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
संजय दत्त अवैध हथियार रखने के मामले में जेल की सजा काटकर 25 फरवरी, 2016 को घर लौटे थे. जेल से बाहर आने के बाद इनकी फिल्मों में वापसी हुई ओमंग कुमार की 'भूमि' से. फिल्म नहीं चली. अब संजय फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर' सीरीज़ के तीसरे पार्ट में नज़र आएंगे. ये फिल्म 27 जुलाई, 2018 को रिलीज़ होनी है.
#1. 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' पिछली फिल्मों की तरह एक पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर होगी. इसमें भी फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट की तरह जिमी शेरगिल और माही गिल, साहब और बीवी का किरदार निभाएंगे. इसमें गैंगस्टर का रोल संजय दत्त करेंगे. इसके अलावा फिल्म में चित्रांगदा सिंह, दीपक तिजोरी, कबीर बेदी, नफीसा अली और दीपराज राणा जैसे एक्टर भी होंगे.
#2. 'साहब बीवी और गैंगस्टर' के प्रोड्यूसर राहुल मित्रा का कहना है कि फिल्म का माहौल और बैकड्रॉप सीरीज़ की पिछली फिल्मों की तरह ही होगा. बस एक चीज़ अलग होगी और वो गैंगस्टर का किरदार. पिछली सभी फिल्मों में आदित्य प्रताप सिंह यानी साहब का किरदार मुख्य था. इस बार ये साहब की कहानी न होकर, गैंगस्टर की कहानी होगी. इससे पहले बने फिल्म के दो भागों में रणदीप हुड्डा और इरफान खान ने गैंगस्टर का रोल किया था.
'साहब, बीवी और गैंग्स्टर 3' में इस लुक में दिखेंगे संजय दत्त.
'साहब, बीवी और गैंगस्टर 3' में इस लुक में दिखेंगे संजय दत्त.

#3. इस बार फिल्म में गैंगस्टर की लव स्टोरी भी फिल्म के प्लॉट का मेजर हिस्सा होगी. इसमें संजय की लव इंट्रेस्ट का रोल कर रही हैं चित्रांगदा सिंह. चित्रांगदा के किरदार का नाम सुहानी होगा, जो फिल्म में ट्रेंड सिंगर और डांसर बनी हैं.
फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय के साथ चित्रांगदा सिंह.
फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय के साथ चित्रांगदा सिंह.

#4. इस फिल्म को संजय बहुत सीरियसल ले रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने दिवाली पर बिना छुट्टी लिए फिल्म शूट की. इसके अलावा शूटिंग के दौरान उन्हें एक बार बुखार आया और सारा बदन तपने लगा. संजय ने बावजूद इसके शूटिंग नहीं रोकी, ना ही कोई एंटीबायोटिक दवाई ली. संजय को लग रहा था कि अगर वो दवाई ले लेंगे तो उन्हें नींद आने लगेगी और फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ेगी.
फिल्म के सेट पर अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ संजय दत्त.
फिल्म के सेट पर अपने डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया के साथ संजय दत्त.

#5. इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के बीकानेर और मुंबई में होकर पूरी हो चुकी है. फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. कुछ ही दिन पहले फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया था. इसमें संजय दत्त हाथ में पिस्तौल लिए बैठे हैं और उनके सामने टेबल छह शॉट ग्लास का सेट रखा हुआ है. इसे संजय ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. फिलहाल संजय अपनी अगली फिल्म 'तोरबाज' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
'साहब, बीवी और गैंग्स्टर 3' के फर्स्ट लुक में संजय दत्त.
फिल्म 'साहब, बीवी और गैंगस्टर 3' के फर्स्ट लुक में संजय दत्त.

#6. पिछले दो भागों की तरह इसे भी 'पान सिंह तोमर', 'हासिल', 'शागिर्द' और 'बुलेट राजा' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके तिग्मांशु धूलिया ने ही डायरेक्ट किया है. फिलहाल तिग्मांशु अपनी दलित क्रिकेटर बालू पालवंकर की बायोपिक की मेकिंग में व्यस्त हैं. 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' को प्रोड्यूस किया है राहुल मित्रा और राजू चड्ढ़ा ने. फिल्म में म्यूज़िक होगा राणा मजूमदार का. राणा ने इससे पहले 'जन्नत', 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों में म्यूज़िक दे चुके हैं.


ये भी पढ़ें:
सुशांत की फिल्म के डायरेक्टर ने शाहरुख़ से पंगा ले लिया है

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' की कहानी पहले ही पता लग गई है

इस फिल्म की तैयारी में इतना घुस गए ऋतिक कि सड़क पर पापड़ बेचने लगे

सलमान खान की वो 5 फिल्में, जो आप कभी देख नहीं पाएंगे



वीडियो देखें:  27 साल बाद 102 'नॉट आउट' में साथ दिखेंगे अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर

Advertisement