The Lallantop
Advertisement

वो 7 नए चेहरे जिनके डेब्यू से बॉलीवुड की पिक्चर बदल जाएगी!

इस लिस्ट में सभी स्टार किड्स नहीं हैं. किसी को Aditya Chopra ट्रेन कर रहे हैं तो किसी के डेब्यू की प्लैनिंग पांच साल से चल रही है.

Advertisement
star kids debut shanaya kapoor
कुछ एक्टर्स की फिल्में इसी साल रिलीज़ होने वाली हैं.
pic
लल्लनटॉप
28 अगस्त 2024 (Updated: 2 सितंबर 2024, 11:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कुछ समय से हिंदी सिनेमा में एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, कि सिर्फ किसी एक खास तरह की फिल्में नहीं चल रही. ऐसा नहीं है कि लोग सिर्फ बड़े स्टार्स को ही देखना चाहते हैं. अगर आपके कंटेंट में दम है और कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं, तो चांस है कि आपका सिक्का चल सकता है. ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्में इसी बात को पुख्ता करती है. आने वाले कुछ महीनों में कई ऐसी फिल्में आने वाली हैं, जिन्हें नए चेहरे लीड करेंगे. इनमें से कुछ फिल्मी परिवारों से आते हैं, जिन पर खुद के उपनाम की लेगेसी को साबित करने का प्रेशर भी होगा. कौन-से हैं ये एक्टर्स जो जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं, अब उनके बारे में बताते हैं.      

#1. इब्राहिम अली खान: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं. परदे के सामने आने से पहले उन्होंने करण जौहर को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर असिस्ट भी किया था. धर्मा के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘सरज़मीं’ से उनका डेब्यू होने वाला है. इस फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी उनके साथ नज़र आएंगे. ‘सरज़मीं’ को बमन ईरानी के बेटे कायोज़ी ईरानी ने डायरेक्ट किया है. ‘सरज़मीं’ की कहानी कश्मीर के बैकड्रॉप को लेकर रची गई. बताया जा रहा है कि फिल्म में इब्राहिम ने आर्मी ऑफिसर का रोल किया है.

#2. शनाया कपूर: संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं. मोहनलाल की फिल्म ‘वृषभ’ से सिनेमा एक्टिंग करियर शुरू करने जा रही हैं. शनाया को पहले धर्मा बैनर के तले बनने वाली फिल्म ‘धड़क’ से लॉन्च किया जाना था. पोस्टर्स तक रिलीज़ कर दिए गए थे, लेकिन बाद में ये फिल्म बंद हो गई.    

#3. वीर पहाड़िया: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशीलकुमार शिंदे के नाती हैं. अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ होने वाली है. फिल्म की कहानी साल 1965 की इंडिया-पाकिस्तान एयर वॉर पर आधारित है. अक्षय की इस फिल्म से वीर पहाड़िया डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्टिंग करने से पहले वीर ने ‘भेड़िया’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था. यहां तक कि वो फिल्म में वरुण धवन के बॉडी डबल भी थे.    

#4. आर्यन खान: आर्यन की बहन सुहाना ने ज़ोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. हालांकि आर्यन ने कैमरा के दूसरी तरफ रहने का ऑप्शन चुना. वो अपनी पहली सीरीज़ ‘स्टारडम’ पर काम कर रहे हैं. आर्यन सीरीज़ के क्रिएटर और डायरेक्टर हैं. बताया जा रहा है कि ये एक लड़के की कहानी है जो बाहर से आया और फिल्मी दुनिया के शिखर पर जा पहुंचा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि ये शाहरुख की कहानी से प्रेरित है. उसके अलावा दिसम्बर 2024 में ‘मुफासा: द लायन किंग’ भी रिलीज़ हो रही है. आर्यन ने अपने पिता शाहरुख और भाई अबराम के साथ उस फिल्म के लिए डब किया है.          

#5. अहान पांडे: अनन्या पांडे के कज़िन हैं. करीब पांच साल पहले यशराज फिल्म्स टैलेंट ने अहान को साइन किया था. आदित्य चोपड़ा ने खुद उनके लिए एक्टिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया. आदित्य का मानना है कि अहान बहुत प्रतिभाशाली हैं. बीते फरवरी में खबर आई कि YRF की फिल्म से अहान को लॉन्च किया जाएगा. इसे ‘एक विलन’ वाले मोहित सूरी डायरेक्ट करेंगे. डेडलाइन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ये एक यंग लव स्टोरी होने वाली है. 2024 के अंत में ये फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी. बाकी आर्यन ओससे पहले ‘फिफ्टी’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी काम कर चुके हैं.  

#6. राशा थडानी: रवीना टंडन की बेटी हैं. ‘काय पो चे’ और ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्में बना चुके अभिषेक कपूर ने राशा के साथ एक फिल्म अनाउंस कर दी है. ये राशा की डेब्यू फिल्म होगी. इसके लिए राशा का ऑडिशन लिया गया था. जो उनके मुताबिक बहुत बुरा गया. राशा ने कहा, "लेकिन शायद उन्होंने मुझमें कुछ देखा होगा" और उन्हें फाइनल कर लिया गया. वर्कशॉप्स हुईं. इस फ़िल्म के सेट पर उनका तीसरा चौथा दिन रहा होगा जब वे 18 साल की हुईं. इसी दौरान वे अपने 12वीं बोर्ड के एग्जाम भी दे रही थीं. बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन एडवेंचर फ़िल्म होगी.

#7. अमान देवगन: अमान, अजय देवगन के भांजे हैं. अभिषेक कपूर वाली फिल्म से राशा के साथ अमान भी डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, बस कहानी को लेकर कोई जानकारी बाहर नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 2024 के अंत में रिलीज़ हो सकती है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक रिलीज़ डेट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.    

 

ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं कोमल अग्रवाल ने लिखी है. 

 

 

वीडियो: ऑरी हमेशा स्टार किड्स के साथ दिखते हैं, किसी को नहीं पता कि वो करते हैं क्या हैं, अब खुद बताया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement