The Lallantop
Advertisement

उदित नारायण ने लाइव कॉन्सर्ट में लड़की को चूमा, सोशल मीडिया पर भड़क उठे लोग

Udit Narayan की इस हरकत पर लोग उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं. मज़ाक उड़ा रहे हैं.

Advertisement
udit narayan
इस वीडियो के वायरल होने के बाद उदित नयारायण की बहुत किरिकरी हो रहीहै.
pic
मेघना
1 फ़रवरी 2025 (Updated: 1 फ़रवरी 2025, 11:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जाने-माने सिंगर Udit Narayan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. ये वीडियो उनके लाइव कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है. कॉन्सर्ट के बीच में उदित के साथ सेल्फी लेने आई फैन को सिंगर ने किस कर लिया. अब लोग उदित नारायण को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स उदित की इस हरकत को बहुत बेकार और घटिया बता रहे हैं. कई लोग उनके पुराने वीडियोज़ को भी ढूंढ कर शेयर कर रहे हैं. कह रहे हैं कि उदित पहले से ही ऐसी हरकतें करते आए हैं.

वायरल वीडियो में उदित 'टिप-टिप बरसा पानी' गाते दिख रहे हैं. उसी वक्त स्टेज के पास कई फीमेल फैन अपना फोन लेकर आती हैं. वो सिंगर के साथ सेल्फी लेती हैं. उदित, फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर ही घुटने के बल बैठ जाते हैं.सेल्फी लेने के बाद वो उस फीमेल फैन को चूम लेते हैं. एक क्लिप में तो वो अपने बाउंसर को भी इशारे से दूर करते हैं. जो फैन को स्टेज से दूर हटाने के लिए आती है. उदित का ये वीडियो देखने के बाद अब उनकी बहुत ज़्यादा किरकिरी हो रही है. लोग या तो उनको भला-बुरा कह रहे हैं या उनका मज़ाक बना रहे हैं.

अब इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. राहुल गुप्ता नाम के एक बंदे ने उदित का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

''उदित नारायण इतने बेशर्म कैसे हो सकते हैं. मेरे दिल में उनके लिए इज्ज़त थी सब खत्म हो गई. अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों के साथ ऐसी हरकतें बिल्कुल भी एक्सपेक्टेड नहीं हैं.''

एक यूज़र ने लिखा,

''मुझे मेरी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है, ये क्या कर रहे हैं...और हम इन सेलिब्रिटीज़ को भगवान की तरह पूजते हैं.''

udit narayan
रिएक्शन्स

एक और यूज़र ने लिखा,

''मैं उदित नारायण का बहुत बड़ा फैन हूं मगर ये जो भी ये कर रहे हैं बहुत गलत है. आज कल के लोग ही बेकार हो गए हैं, कूल बनने के चक्कर में फूल बन रहे हैं.''

udit
रिएक्शन्स

एक ने लिखा,

''सिंगर्स की रिएलिटी अब सामने आ रही है...''

udit
रिएक्शन्स

कितने ही यूज़र्स ने ये लिखा है कि इस घटना में किसकी गलती है, फैन्स की या आर्टिस्ट की. बहुत से यूज़र्स ने उदित के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही है. कई लोगों ने उदित नायारयण के पुराने वीडियोज़ या उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो अल्का याग्निक और श्रेया घोषाल को भी गाल पर चूमते दिख रहे हैं.

वैसे उदित नारायण ने अपनी तरफ से इस घटना पर अभी कोई सफाई नहीं दी है. उदित बॉलीवुड के कुछ आइकॉनिक सिंगर्स में से एक हैं. कई दशकों से वो फिल्मों के गाने गाते आए हैं. कयामत से कयामत तक, रंगीला, पुकार, धड़कन, लगान, देवदास, वीर-ज़ारा जैसी कल्ट क्लासिक फिल्मों में तो उदित ने गाने गाए ही हैं आज कल की भी फिल्मों में उनकी आवाज़ सुनने को मिल ही जाती है. उन्हें अपने गानों के लिए नेशनल अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. 

वीडियो: उदित नारायण को 'शावा शावा' रीमिक्स गाने के लिए बुलाया, फिर बोले गलती हो गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement