कजिन्स, जो कभी जी का जंजाल होते हैं कभी जिगर का टुकड़ा
हम सबका एक दुष्ट कजिन ऐसा तो जरुर ही होता है, जो बियर वाली फोटो सारे खानदान को दिखा दे.
कजिन कहने वाला फैशन तो हमारे यहां कम ही होता है. हमारे यहां सब भाई-बहन होते हैं. ममेरे भाई. चचेरी बहन. सब अपने होते हैं. हर किसी के घर में कुछ ख़ास बिरादरी के कजिन होते ही हैं. कुछ जो आपके जीवन का सबसे बड़ा काल होते हैं. कुछ जो जिंदगी की हर मुश्किल में आपके साथ खड़े होते हैं. तो अगर आपके भी ममेरे, फुफेरे, चचेरे या मौसेरे भाई-बहन हैं. और एक से एक हैं. तो पक्का इस लिस्ट में आते होंगे. अगर आपके कजिन इसके अलावा भी किसी केटेगरी के हैं तो हमको भी बता दो. हम ऐड कर लेंगे.
1. सबके चहेते सबसे परफेक्ट

स्कूल टॉपर, खेल में आगे. घर वालों की हर बात मानने वाले. हर अंकल-आंटी के पांव छूने वाले. हेल्दी खाने वाले. मतलब सर्व \गुण संपन्न. परिवार की नज़रों में वो भगवन का अवतार है. मिस्टर या मिस परफेक्ट. इनकी शक्ल देखते ही आपका खून उबाल मारने लगता है.
2. आपको दुनिया से मिलवाने वाला

आपकी पहली सिगरेट, पहली बियर. ड्रग्स की पहली सप्लाई. एक कजिन होता है जिसका हर जगह भौकाल होता है. उसके जीवन का एक ही उद्देश्य होता है. उसके सारे कजिन दुनियादारी अच्छे से सीख जाएं. ऐसा करने से उसका जीवन सफल हो जाएगा.
3. पापा की उम्र वाले

सबसे बड़े पापा के बच्चे और सबसे छोटे चाचू के बच्चे. उम्र में 20 साल का फर्क. आपको उन्हें चाचा या मामा बोलने का मन करता है. लेकिन होते वो आपके भैया ही हैं.
4. आपके बच्चे की उम्र के

अगर 18 साल में आपने शादी कर ली होती तो इस कजिन की उम्र का आपका खुद का बच्चा होता. पिद्दी भर के होते हैं. लेकिन घाघ इतने कि आपको बेच आएं.
5. भाषणबाजी में सबसे आगे

अपनी ज़िन्दगी इन्होने अपने हिसाब से जी ली. लेकिन आपको हर समय यही उपदेश देंगे. पढ़ाई करो. ज्यादा दोस्ती-यारी के चक्कर में ना पड़ो. इधर-उधर की चीज़ों में ध्यान मत दो. और शादी के पहले सेक्स के बारे में सोचना भी मत.
6. जीवन में सिर्फ दो बार मिलने वाले

किसी की शादी. या किसी की मौत. ये कजिन आपको सिर्फ इन्हीं मौकों पर मिलेंगे. आप बस इनको नाम से जानते हैं. लेकिन जब मिलते हैं. इनका पागलपन देखकर आप समझ जाते हैं कि ये आपके ही परिवार के हैं.
7. आपकी ज़िन्दगी की इंस्पिरेशन

एक बड़ा भाई, एक बड़ी दीदी ऐसे होते हैं. आप जिनके जैसा बनना चाहते हैं. उनकी बातें, उनकी अदाएं.उनके सामने आप अपने मम्मी-पापा की बात भी नहीं मानते. जो वो कह देते हैं. वो आपके लिए पत्थर की लकीर होती है. आप मानना तो नहीं चाहते लेकिन आपका उनपर एक सीक्रेट क्रश होता है.
8. फॉरेन में रहने वाले

ये कई सालों से विदेश में बस चुके हैं. आपको इनका नाम भर पता है. इनके किस्से बहुत सुने हैं. लेकिन इनसे मिलने का सौभाग्य आपको नसीब नहीं हुआ.
9. हर वक़्त आपकी चुगली करने वाले

ये सबसे खतरनाक प्रजाति है. फेसबुक से आपकी फोटो का स्क्रीनशॉट लेंगे. वो भी ऐसी फोटो जिसमें आप स्मोक कर रहे हैं. अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ हैं. फिर पूरे खानदान को दिखाते फिरेंगे.
10. आपके बेस्ट फ्रेंड

आपके पार्टनर इन क्राइम. परिवार के जोक्स आपके साथ बांटने वाले. हर सुख-दुःख के साथी. आपके ज़िन्दगी भर के फ्रेंड.