The Lallantop
Advertisement

'तुम्बाड' ने दोबारा रिलीज़ होकर कमाई के पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए

Sohum Shah की Tumbbad, Vijay की Ghilli के री-रिलीज़ कलेक्शन को पछाड़ कर एक नया कीर्तीमान गढ़ने वाली है.

Advertisement
Tumbbad re release collection
सोहम शाह की 'तुम्बाड' ने विजय की 'घिली' को री-रिलीज़ में पछाड़ दिया है.
pic
मेघना
25 सितंबर 2024 (Updated: 25 सितंबर 2024, 01:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tumbbad ने दोबारा रिलीज़ होकर इतिहास रच दिया है. Sohum Shah की ये फिल्म री-रिलीज़ में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. जिसने अपनी ओरिजनल रिलीज़ के समय से भी दो गुने ज़्यादा पैसे कमा लिए. कमाई के मामले में Vijay की Ghilli के री-रिलीज़ कलेक्शन को पछाड़ने वाली है. कितनी कमाई की, कौन-कौन से रिकॉर्ड्स तोड़े आइए बताते हैं.

Rahi Anil Barve के डायरेक्शन में बनी 'तुम्बाड' साल 2018 में ओरिजनली रिलीज़ हुई थी. उस वक्त पिक्चर को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. ना तो इसने कमाई ही की थी और ना ही इसके कंटेंट पर बहुत ज़्यादा बात हुई थी. फिल्म ने उस वक्त करीब 13 करोड़ रुपए कमाए थे. फिर इसे 13 सितंबर 2024 को री-रिलीज़ किया गया.

इस बार पिक्चर को भयंकर रिस्पॉन्स मिला. जिन लोगों ने ये फिल्म ओटीटी और केबल टीवी पर देखी वो इसका थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस लेने के लिए थिएटर्स पहुंचे. फिल्म इतनी चली कि इसने पहले हफ्ते में ही 13.15 करोड़ की कमाई कर डाली. 11 दिनों में इसने 21.75 करोड़ रुपए नेट और ओवरऑल 25.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

उम्मीद लगाई जा रही है कि 12वें दिन 'तुम्बाड' 26 करोड़ पार कर जाएगी. जिसके साथ ही ये विजय की Ghilli को पछाड़ देगी. 'तुम्बाड' देश में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज़ फिल्म बन जाएगी. विजय की Ghilli ने री-रिलीज़ में करीब 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. Wion की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स चाह रहे हैं कि 'तुम्बाड' को विदेशों में भी रिलीज़ किया जाए. अगर ऐसा होता है तो ये पिक्चर और भी ज़्यादा कलेक्शन कर सकती है. 


री-रिलीज़ की बात करें तो इससे पहले इंडिया में दोबारा रिलीज़ हुई फिल्मों के आंकड़ें

तुम्बाड - 26.5 करोड़ रुपये 
घिली - 26.5 करोड़ रुपये 
टाइटैनिक - 18 करोड़ रुपये 
शोले - 13 करोड़ रुपये 
लैला-मजनूं - 11.5 करोड़ रुपये 
रॉकस्टार - 11.5 करोड़ रुपये 
अवतार - 10 करोड़ रुपये

ख़ैर, 'तुम्बाड' की री-रिलीज़ के बाद मेकर्स ने 'तुम्बाड 2' की भी अनाउंसमेंट कर डाली. Aanand L Rai के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का फेंटेसी और हॉरर जॉनर लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है. इसके विज़ुअल्स और स्टोरीटेलिंग के एक्सपीरिएंस को लेने जनता थिएटर्स में पहुंची है. री-रिलीज़ के पहले तक 'तुम्बाड' एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर अवलेबल थी मगर इसे अब वहां से हटा दिया गया है. ये फिल्म वर्ड ऑफ माउथ से भी लोगों तक पहुंच रही है.

हमने 'तुम्बाड' के एक्टर सोहम शाह के साथ एक खास इंटरव्यू किया है. इस प्रोग्राम का नाम है 'शाहकार'. सोहम ने इस बातचीत में पिक्चर के बनने, इसके आइडिया और इसके पीछे की बैक स्टोरीज़ के बारे में तमाम चीज़ें बताई हैं. फिल्म को री-रिलीज़ क्यों किया गया, 'तुम्बाड 2' में क्या होगा, उस वक्त ये फिल्म क्यों नहीं चली जैसे तमाम सवालों के जवाब भी दिए हैं. आप हमारे इस खास प्रोग्राम को हमारे यू-ट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.  

वीडियो: 'तुम्बाड' ने दो दिनों में कितने की कमाई कर ली?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement