सलमान खान-एटली की फिल्म से जुड़ी ये खबर सुनकर आपका दिल टूट सकता है
कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस फिल्म में रजनीकांत भी होंगे.
.webp?width=210)
Akshay Kumar की Sky Force की कमाई 90 करोड़ के पार, इस वेब सीरीज़ में साथ आएंगे Naseeruddin Shah और Jim Sarbh, Salman Khan और Atlee की अगली फिल्म से जुड़ी खबरें गलत निकलीं? Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' की कमाई 90 करोड़ के पारअक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज़ के पहले हफ्ते में फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 99.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 'स्काई फोर्स' को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर डायरेक्ट किया है.
# इस वेब सीरीज़ में साथ आएंगे नसीरुद्दीन शाह-जिम सर्भनसीरुद्दीन शाह और जिम सर्भ एक वेब सीरीज़ में साथ नज़र आने वाले हैं. सीरीज़ का नाम है 'मेड इन इंडिया- अ टाइटन स्टोरी'. वैभव तत्ववादी, नमिता दुबे, कावेरी सेठ जैसे कलाकार भी इस सीरीज़ का हिस्सा होंगे. इस सीरीज़ में टाइटन कंपनी के फाउंडर और पहले एमडी ज़ेरेक्स देसाई की कहानी दिखाई जाएगी.
# गुलशन कुमार की बायोपिक पर दोबारा काम शुरू2017 में टी सीरीज़ ने 'मोगुल' नाम से गुलशन कुमार की बायोपिक अनाउंस की थी. पहले बताया गया कि ये फिल्म अक्षय कुमार के साथ बनेगी. उसके बाद आमिर खान का नाम जुड़ा. फिर कई दूसरे कारणों से फिल्म डिले होती चली गई. अब पीपिंगमून की रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म पर दोबारा काम शुरू हो गया है. इसे 'श्रीकांत' वाले डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट करने वाले हैं.
# सलमान-एटली की फिल्म से जुड़ी सारी खबरें फर्ज़ी निकलीं?हाल ही में खबर आई कि 'सिकंदर' के बाद सलमान खान की अगली फिल्म 'जवान' वाले डायरेक्टर एटली के साथ होगी. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस फिल्म में रजनीकांत भी होंगे. फिर खबर आई कि इस फिल्म की लीडिंग लेडी भी रश्मिका मंदन्ना होंगी. अब कुछ रिपोर्ट्स में इन खबरों को गलत बताया गया है. पीपिंगमून से जुड़े फिल्म जर्नलिस्ट राहुल राउत के मुताबिक ये फिल्म अभी भी राइटिंग स्टेज में है. और अभी सिर्फ सलमान का नाम कन्फर्म हुआ है. इसका प्री प्रोडक्शन एक से दो महीने में शुरू होगा. 2025 के मिड में इस फिल्म का शूट करने की तैयारी है.
# 'गेमरलॉग' से ओटीटी डेब्यू करेंगे दर्शील सफारी'तारे ज़मीन पर' फेम दर्शील सफारी अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. वो एमेजॉन एम एक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ 'गेमरलॉग' में नज़र आएंगे. ये एक गेमिंग के थीम पर बनने वाली वेब सीरीज़ है. इसे आर्या देव ने डायरेक्ट किया है. इसे 2025 की आखिरी तिमाही में रिलीज़ किया जाएगा.
# मई से वांगा की 'स्पिरिट' का शूट शुरू करेंगे प्रभाससंदीप रेड्डी वांगा, प्रभास के साथ 'स्पिरिट' नाम की फिल्म बनाने वाले हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम पूरे ज़ोर-शोर से चल रहा है और 2025 के मई में ये फिल्म फ्लोर पर जाएगी. मई में प्रभास फिल्म का शूट शुरू कर देंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान, एटली, रजनीकांत और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म को लेकर चल रही ख़बरों का सच क्या है?