Physics Wallah के अलख पांडे पर वेब सीरीज़ आ रही है. 09 दिसम्बर को इस सीरीज़ काट्रेलर रिलीज़ हुआ. एक मिनट 55 सेकंड का ट्रेलर अलख के चैनल का पूरा सफर दिखाता है.एक टीचर की कहानी दिखाता है जो ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों तक पहुंचना चाहता है.उन्हें आसान तरीके से फिज़िक्स पढ़ाना चाहता है. ट्रेलर हिट करने वाले वन लाइनर्स सेलबरेज़ है. कुछ नमूने बताते हैं.