The Lallantop
Advertisement

'डंकी'-'सालार' क्लैश से किसको होगा नुकसान, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने बताया

'पठान' के बाद 1000 करोड़ नया बेंचमार्क बन गया है. दोनों फिल्में साथ आ रही हैं तो इसका असर भी कमाई पर पड़ेगा. दो बड़े स्टार्स, दो बड़ी फिल्में. इन फिल्मों के क्लैश का असर बॉक्स ऑफिस पर बुरा पड़ेगा.

Advertisement
Salaar Dunki
'सालार' वालों ने फिल्म की रिलीज़ डेट कंफर्म की है.
pic
मेघना
29 सितंबर 2023 (Updated: 29 सितंबर 2023, 03:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'सालार' और शाहरुख-राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है. दोनों ही फिल्में 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होंगी. दो बड़े स्टार्स, दो बड़ी फिल्में. इन फिल्मों के क्लैश का असर बॉक्स ऑफिस पर बुरा पड़ेगा. ऐसा हम नहीं कर रहे, ऐसा ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है.

इंडिया टुडे ने कई बड़े ट्रेड पंडितों से बात की. सभी ने 'सालार' और 'डंकी' के क्लैश को बॉक्स ऑफिस के लिए खराब बताया. तरण आदर्श ने कहा,

''ये अच्छी बात नहीं है. इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि ऐसा करने से दोनों ही फिल्मों का बिज़नेस बंट जाएगा. रिलीज़ से पहले ही स्क्रीन और शोज़ को लेकर लोगों में नाराज़गी है. इससे इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट गई है. ये दो बड़े इवेंट्स हैं, जो एक ही दिन क्लैश हो रहे हैं. 'डंकी' ने पहले ही दिन तय कर दिया था. 'सालार' ने अपनी रिलीज़ डेट बदली है. हां, ये बिल्कुल है कि आप अपनी फिल्म कभी भी ला सकते हैं लेकिन बिज़नेस के नज़रिए से दो फिल्मों के बीच गैप बहुत अच्छा होता है. ये तो है कि कंटेंट सबसे ऊपर होता है, मगर फिर भी इस क्लैश से दोनों फिल्मों के बिज़नेस को नुकसान पहुंचेगा.''

रमेश बाला ने भी इस क्लैश पर बात की. कहा,

इंडिया में करीब 10 हज़ार स्क्रीन्स हैं. ये सभी स्क्रीन्स 'डंकी', 'सालार' और अन्य छोटी फिल्मों में बंट जाएंगे. जिस वजह से फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर असर पड़ेगा. जो किसी भी फिल्म के लिए सही नहीं है. फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन ही पहले दिन के कलेक्शन पर डिपेंड करता है. जो इन दोनों के क्लैश की वजह से प्रभावित होगा. लोग दोनों में से एक ही फिल्म देखना प्रिफर करेंगे. सारे ही दर्शक दोनों फिल्मों को थिएटर्स में नहीं देखेंगे. इसका नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ेगा.

नॉर्थ वर्सेज़ साउथ की डीबेट

रमेश बाला ने नॉर्थ और साउथ फिल्मों पर हो रही बहस पर भी बात की. उन्होंने बताया,

'सालार' साउथ में बहुत अच्छा करेगी. ये बिल्कुल 'केजीएफ' जैसी होगी, जिसने नॉर्थ इंडिया में अच्छा कमाया. वैसे भी रूरल एरियाज़ में एक्शन और मार-धाड़ वाली फिल्में पसंद की जाती हैं. वहीं 'डंकी' नॉर्थ में अच्छा करेगी, साउथ में नहीं. ये 'पठान' और 'जवान' जैसी नहीं होगी, जिसने साउथ में भी अच्छा बिज़नेस किया. मैं इस वक्त 'सालार' को ऊपर रख रहा हूं सिर्फ उसके जॉनर की वजह से.''

वहीं तरण आदर्श का कहना है,

''साउथ मार्केट में प्रभास का बोलबाला होगा, इसमें कोई डाउट नहीं. मगर नॉर्थ इंडिया में शाहरुख की 'डंकी' ही चलेगी. इसकी वजह ये भी है कि उनसे साथ राजकुमार हिरानी का नाम जुड़ा है. दोनों ही सुपरस्टार हैं.''

कमाई की बात करें तो रमेश बाला का कहना है कि 'पठान' के बाद 1000 करोड़ नया बेंचमार्क बन गया है. 'सालार' में 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने का पोटेंशियल है. वहीं 'डंकी' 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. ये दोनों फिल्में साथ आ रही हैं, तो इसका असर भी कमाई पर पड़ेगा. साथ में ये दोनों फिल्में 1500 से 1800 करोड़ रुपए तक कमाई कर सकती है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement