मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. आज बात करेंगे डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा से. इन्होंने 'रंग दे बसंती', 'भाग मिल्खा भाग', 'अक्स' और हाल ही में रिलीज़ हुई 'तूफ़ान' जैसी फ़िल्मों को डायरेक्ट किया है. इस इंटरव्यू में वो अपनी फिल्मों में एक्शन सीन्स, फरहान अख्तर के ट्रांसफॉर्मेशन, परेश रावल के कैरेक्टर समेत काफी कुछ चीज़ों के बारे में बात करते हैं. देखिए ये वीडियो.