The Lallantop
Advertisement

200 करोड़ की 'गणपत' पहले 6 दिनों में सिर्फ 11 करोड़ ही कमा सकी!

टाइगर श्रॉफ की फिल्म डिजास्टर साबित हो रही है. 'गणपत' ने छठे दिन सिर्फ 1 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है.

Advertisement
ganapath box office collection
'गणपत' से ऐसी उम्मीद टाइगर श्रॉफ को नहीं होगी
pic
अनुभव बाजपेयी
26 अक्तूबर 2023 (Updated: 26 अक्तूबर 2023, 04:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टाइगर श्रॉफ को भारत के एक्शन स्टार की तरह प्रसारित किया जाता है. उनकी एक एक्शन पैक्ड फिल्म पिछले सप्ताह यानी 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने 6 दिनों में सिर्फ 11 करोड़ के आसपास की कमाई की है. 200 करोड़ की पिक्चर का सिर्फ 11 करोड़ कमाना माने बहुत ही खराब कमाई.

'गणपत' ने पहले दिन 2.5 करोड़ के आसपास की कमाई की थी. दूसरे और तीसरे दिन ये कमाई रही 2.25 करोड़. चौथे दिन 1.30 करोड़ और पांचवे दिन 1.50 करोड़. छठे दिन की कमाई रही सिर्फ 1.10 करोड़. यानी कुल नेट कलेक्शन हुआ सिर्फ 10.90 करोड़. फिल्म का बजट है 200 करोड़. बीते छह दिनों में कमाई का जो पैटर्न रहा है, उसके अनुसार फिल्म ज़्यादा से ज़्यादा 10 करोड़ और कमा लेगी. यानी फिल्म 180 करोड़ के घाटे में रहेगी.

‘गणपत’ की भारत में कमाई कुछ यूँ है: 

पहला दिन - 2.50 करोड़
दूसरा दिन -  2.25 करोड़
तीसरा दिन - 2.25 करोड़
चौथा दिन - 1.30 करोड़
पांचवां दिन - 1.50 करोड़
छठा दिन -  1.10 करोड़
कुल कमाई - 10.90 करोड़

'गणपत' की खराब परफॉरमेंस की कई वजहें हो सकती हैं. इसमें थलपति विजय की 'लियो' की रिलीज़ का भी हाथ बताया जा रहा है. मगर असली वजह ये हो नहीं सकती क्योंकि थलपति विजय की फिल्म के हिंदी वर्ज़न को नेशनल चेन्स (PVR-INOX, Cinepolis) में रिलीज़ ही नहीं किया गया है. फिल्म हिंदी बेल्ट में सिर्फ सिंगल स्क्रीन्स पर चल रही है. इसलिए 'लियो' ने 'गणपत' का नुकसान किया होगा, ऐसा लगता नहीं है. हालांकि 'लियो' का सात दिनों का नेट डोमेस्टिक कलेक्शन 262 करोड़ से ज़्यादा हो गया है. इसका ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो गया है.

अब आते हैं टाइगर की फिल्म के खराब प्रदर्शन की असली वजह पर. और ये वजह खुद फिल्म का कंटेन्ट ही है. लोगों को लगा होगा कि टाइगर श्रॉफ 'क्वीन' और 'सुपर 30' के डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म कर रहे हैं, तो कुछ अलग कर रहे होंगे. मगर यहां भी टाइगर ने अपनी पिछली फिल्मों जैसा ही कुछ किया है. इस तरह के रोल्स में उन्हें देखकर जनता तकरीबन पक चुकी है. हमारे साथी ने इसका रिव्यू किया था. उनका कहना था कि इसे 'गणपत' की जगह 'बागी 10' क्यों नहीं कर देते? संभवतः इसीलिए 'गणपत' का टिकट खिड़की पर ये हश्र हुआ. कोई देखी हुई फिल्म क्यों देखने जाएगा.

ये भी पढ़ें : ऐसी 10 फ़िल्में, जिन्होंने 300 करोड़ सबसे कम दिनों में कमाए

'लियो' और 'यारियां 2' के बीच 'गणपत' के पास अच्छा मौका था कमाई करने का. मगर वो एक अच्छी फिल्म होने की बुनियादी शर्तें भी पूरी नहीं कर पाई. 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सैनन, अमिताभ बच्चन और रहमान जैसे एक्टर्स ने काम किया. 

वीडियो: डायरेक्टर विकास बहल ने बताया, टाइगर की गणपत मूवी बनाते समय सबसे बड़ा चैलेंज क्या था?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement