'टाइगर का मैसेज' में शाहरुख खान कहां नज़र आए?
सलमान खान और शाहरुख खान, दोनों के फैन क्लब्स ये दावा कर रहे हैं कि 'टाइगर 3' के टीज़र में शाहरुख दिखाई दिए.

आज Tiger 3 का टीज़र आया है. सोशल मीडिया पर हर जगह Tiger Ka Message की चर्चा चल रही है. Salman Khan और Shahrukh Khan के फैन्स हमेशा की तरह आपस में भिड़े हुए हैं. एक-दूसरे नीचा दिखाने की पुरजोर कोशिश चल रही है. इस सबके बीच एक नया टेंशन पैदा हो गया. वो ये कि ये फैन लोगो दावा कर रहे हैं कि इन्होंने ‘टाइगर का मैसेज’ में शाहरुख को स्पॉट कर लिया है.
‘टाइगर 3’ का जो टीज़र आया है, उसमें सलमान के अलावा फिल्म के किसी किरदार को जगह नहीं दी गई है. मगर सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट्स चल रहे हैं. उनके बूते ये दावा किया जा रहा है कि ‘टाइगर का मैसेज’ में शाहरुख खान और इमरान हाशमी दोनों दिखाई दिए हैं. बताया जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ टीज़र में 01:22 मिनट पर एक एक्शन सीक्वेंस है. इस सीक्वेंस में एक्स्ट्रीम दाहिनी साइड पर दो लोग लड़ रहे हैं. उनके बारे में कहा जा रहा है कि वो शाहरुख और इमरान हैं. मगर वो तस्वीर इतनी धुंधली है कि उसे देखकर कुछ भी पुख्ता तरीके से नहीं कहा जा सकता. यहां देखिए वो स्क्रीनशॉट, जो दोनों दोनों सुपरस्टार्स के फैन्स चला रहे हैं-
इसके अलावा एक और सीक्वेंस है, जिसमें शाहरुख के होने की बात कही जा रही है. ये वो बाइक चेज़ सीक्वेंस है. इसमें सलमान की बाइक आगे दौड़ रही है. एक बाइक उसके पीछे आ रही है, जिसका अगला चक्का फ्रेम में दिख रहा है. कहा जा रहा है कि वो पठान की बाइक का टायर है. यहां देखिए वो स्क्रीनशॉट-
सलमान और शाहरुख फैन्स की लड़ाई पुरानी है. इनका कुछ नहीं हो सकता. आज Ask SRK में शाहरुख ने खुद कहा अपने फैन्स से कहा कि उन्हें किसी के साथ पर्सनल नेगेटिविटी नही करनी चाहिए. न ही अभद्र भाषा का प्रयोग करना चाहिए. मगर फैन्स मानने को तैयार नहीं हैं. ‘पठान’ के टाइम सलमान फैन्स ने ये कहा था कि ‘पठान', सलमान की वजह से ब्लॉकबस्टर हुई है. वही बात अब शाहरुख के फैेन्स कह रहे हैं ‘टाइगर 3’ के बारे में. हालांकि शाहरुख और सलमान दोनों ही एक-दूसरे की फिल्मों को प्रमोट करते रहते हैं. सलमान ने ‘जवान’ का ट्रेलर शेयर किया. शाहरुख ने Ask SRK में ‘टाइगर 3’ को शाउट आउट दिया.
मगर इसमें एक और मसला खड़ा हो गया है. सलमान फैन्स का कहना है कि शाहरुख ने जानबूझकर ‘टाइगर 3’ के टीज़र रिलीज़ के दिन Ask SRK सेशन रखा. ताकि लोगों का ध्यान ‘टाइगर 3’ से भटका सकें. फैन्स और उनकी कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ का कुछ जवाब नहीं हैं.
ख़ैर, ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रणवीर शौरी, वरिंदर सिंह ग़ुमानल और रेवती जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘फैन’ फेम मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. ‘टाइगर 3’ दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में लगने वाली है. मगर फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है.
वीडियो: शाहरुख खान के फैन्स ने सिनेमाघरों से सलमान खान की टाइगर 3 का पोस्टर उखाड़ा, पुलिस पकड़ ले गई