The Lallantop
Advertisement

फैंस का सस्पेंस, कबीर खान डायरेक्ट कर सकते हैं 'टाइगर 3' में सलमान और शाहरुख वाला सीक्वेंस

सलमान, शाहरुख और कबीर खान को लेकर ये सारी अटकलें 'टाइगर 3' के सेट से आई फोटोज़ के आधार पर लग रही हैं.

Advertisement
tiger 3, kabir khan, salman khan, shahrukh khan,
'टाइगर 3' के सेट पर सलमान और कबीर के साथ वरिंदर.
pic
श्वेतांक
23 मार्च 2023 (Updated: 23 मार्च 2023, 09:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tiger 3 को लेकर इंटरनेट पर एक नई फैन थ्योरी चल निकली है. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स अंदेशा लगा रहे हैं कि फिल्म का सबसे बड़ा सीक्वेंस Kabir Khan डायरेक्ट कर सकते हैं. Maneesh Sharma नहीं. ये सारी अटकलें 'टाइगर 3' के सेट से आई फोटोज़ के आधार लग रही हैं. 

कुछ दिनों पहले एक्टर वरिंदर सिंह घुमान ने एक सलमान खान के साथ फोटो पोस्ट की थी. उन्होंने ये भी बताया था कि वो 'टाइगर 3' में काम कर रहे हैं. अब वरिंदर की एक फोटो कबीर खान के साथ वायरल हो रही है. कबीर खान ने स्पाय यूनिवर्स की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' डायरेक्ट की थी. मगर मसला ये है कि इन दोनों फोटोज़ में वरिंदर सेम कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं. इससे पब्लिक इस नतीजे पर पहुंची कि 'टाइगर 3' के सेट पर कबीर खान तो थे. 

उसके बाद खबर आई कि 'टाइगर' और 'पठान' के बीच क्रॉसओवर एक्शन सीक्वेंस शूट होना है. इसके लिए सेट बन रहे हैं. इसमें 45 दिन का समय लगेगा. उसके बाद सलमान और शाहरुख दो हफ्तों तक वहां शूटिंग करेंगे. ये खबर वरिंदर सिंह घुमान ने शेयर की. और काइंड ऑफ ये भी बता दिया कि सलमान और शाहरुख इस सीक्वेंस में उनके साथ भिड़ने वाले हैं. पब्लिक को लगा कि अगर कबीर वरिंदर से मिल रहे हैं, तो ये शायद उसी जेल ब्रेक सीक्वेंस के लिए है. हालांकि मेकर्स ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. न ही ऐसा कोई इशारा दिया है, जिससे 'टाइगर 3' से कबीर का कनेक्शन समझ आए.

ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि फैंस चाहते हैं कि सलमान खान और कबीर खान को फिर से साथ काम करना चाहिए. दोनों ने 'एक था टाइगर' के अलावा 'बजरंगी भाईजान' और 'ट्यूबलाइट' जैसी फिल्मों पर काम किया है. उनकी जोड़ी ने ठीक फिल्में बनाई हैं. मगर सलमान पिछले कुछ दिनों से जो कर रहे हैं, वो उनके फैंस को भी नहीं झिल रहा है. 'रेस 3', 'दबंग 3' और 'राधे'. ये है सलमान खान की पिछली तीन फिल्में. अब उनकी 'किसी का भाई किसी की जान' आ रही है. माहौल नहीं बन पा रहा है. कहा जा रहा है कि 'टाइगर 3' से सलमान का कमबैक होगा. क्योंकि वो फिल्म श्योर शॉट रिकॉर्ड तोड़ू होने वाली है.

इसलिए फैंस चाहते हैं कि सलमान 'टाइगर 3' के बाद जो भी करें, उसका चुनाव थोड़ा ध्यान से करें. 'टाइगर 3' के बाद सलमान ने अब तक कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है. पिछले दिनों खबर आई कि वो सूरज बड़जात्या के साथ 'प्रेम की शादी' नाम की फिल्म कर सकते हैं. अली अब्बास ज़फर की एक्शन फिल्म की भी खबरें थीं. आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही 'कैंपियोनेस' रीमेक की भी चर्चा हो रही थी. हालांकि 'टाइगर 3' के बाद सलमान का लाइन-अप फिक्स नहीं है. 

वीडियो: आमिर खान ने चैंपियंस रीमेक में सलमान खान को कास्ट कर लिया है,अपने बर्थडे पर अनाउंस करेंगे फिल्म?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement