पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और लोग इसे खरीदने के लिए पागल हो रहे हैं.भारत में 18 जनवरी से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और कई सिनेमा हॉल हाउसफुल बुक होचुके हैं. लोग पहले शो के टिकट बुक करने के लिए कितना भी पैसा दे रहे हैं, कीमतेंबढ़कर 2100 रुपये हो गई हैं लेकिन कुछ सिनेमा हॉल में टिकट 55 रुपये से लेकर 88रुपये तक उपलब्ध है। लोग 4 साल बाद शाहरुख खान को पठान में देखने का इंतजार कर रहेहैं. देखिए वीडियो.