'दृश्यम' के पहले दो पार्ट्स की सक्सेस के बाद अजय देवगन ने 'दृश्यम 3' भी अनाउंसकर दी है. मगर उन्होंने फिल्म रिलीज के लिए जो दिन चुना है, उस पर फिल्म को शाहरुखखान की 'किंग' से भिड़ना पड़ सकता है. इससे पहले 2012 में शाहरुख की 'जब तक है जान'और अजय की 'सन ऑफ सरदार' एक साथ रिलीज हुई थीं. 'दृश्यम 3' और 'किंग' के लिए कौन-सीडेट चुनी गई है? ये जानने के लिए वीडियो देखें.