'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर के जूता पहनकर मंदिर में घुसने पर बवाल, डायरेक्टर ने ये जवाब दिया
'ब्रह्मास्त्र' ट्रेलर के एक सीन में रणबीर कपूर दुर्गा माता के सामने जूते पहनकर घंटी बजाते दिखाई देते हैं. इस सीन को लेकर विवाद हो गया. डायरेक्टर का जवाब सुनिए.

रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर को आए कुछ समय हो गया. मगर जनता हर दूसरे दिन ट्रेलर में एक नई चीज़ ढूंढ ले रही है. हालिया मसला ये है कि ट्रेलर के एक सीन में रणबीर कपूर को मंदिर में देखकर हंगामा हो रहा है. लोग फिल्म को चीरने-फाड़ने में लग चुके हैं. नीचे विस्तार से जानिए क्या है पूरा मैटर. साथ में देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों पर भी होगी बात.
1) 'ब्रह्मास्त्र' ट्रेलर में जूता पहनकर मंदिर में जाते दिखे रणबीर?
'ब्रह्मास्त्र' ट्रेलर के एक सीन में रणबीर कपूर दुर्गा माता के सामने जूते पहनकर घंटी बजाते दिखाई देते हैं. इस सीन को लेकर विवाद हो गया. जनता का कहना है कि मंदिर में रणबीर जूता पहनकर कैसे जा सकते हैं. इस पर सफाई पेश करते हुए डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा है कि वो सीन दुर्गा माता के मंदिर का नहीं, दुर्गा पूजा पंडाल का है. पंडाल में आप जूते नहीं उतारते. जहां मूर्ति रखी है, उस स्टेज पर जाकर उतारते हैं.

2) KGF 2 पर करण जौहर के बयान से बवाल हो गया
एक इंटरव्यू में करण जौहर ने KGF 2 पर बात करते हुए कहा- ''मैं KGF के रिव्यूज़ पढ़ रहा था. मुझे लगा कि अगर हम इस तरह की फिल्म बनाते, तो हमें लिंच कर दिया जाता. हालांकि मुझे भी ये फिल्म बहुत पसंद आई. मगर मैं यही सोचता रहा कि अगर हम ये फिल्म बनाते तो क्या होता.''
3) म्यूज़िशियन आदेश श्रीवास्तव पर बनेगी बायोपिक
'मोरा पिया' फेम सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र आदेश श्रीवास्तव पर बायोपिक बनने जा रही है. फादर्स डे के मौके पर अनाउंस की गई इस फिल्म का नाम होगा 'लव स्टोरी'. इसमें आदेश का रोल उनके बेटे अवितेश करेंगे.

4) थलपति विजय की नई फिल्म का फर्स्ट लुक आया
'बीस्ट' के बाद थलपति विजय की नई फिल्म का फर्स्ट लुक आया है. इस फिल्म का टाइटल क्या होगा, ये अभी नहीं पता. वामसी पैडिपली डायरेक्टेड इस फिल्म को फिलहाल #Thalpathy66 बुलाया जा रहा है.

5) प्रियंका चोपड़ा ने खत्म की रूसो ब्रदर्स की सीरीज़ 'सिटाडेल' की शूटिंग
प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड सीरीज़ Citadel की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इसे एवेंजर्स- एंडगेम फेम रूसो ब्रदर्स ने क्रिएट किया है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली इस सीरीज़ में प्रियंका के साथ 'बॉडीगार्ड' फेम एक्टर रिचर्ड मैडेन भी नज़र आएंगे.
6) कॉफी विद करण के 7वें सीज़न की रिलीज़ डेट आई
करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' का सातवां सीज़न आ रहा है. ये सीज़न टीवी की बजाय सिर्फ डिज्नी+हॉटस्टार पर 7 जुलाई को रिलीज़ होगा.
7) प्रियंका, कटरीना और आलिया स्टारर 'जी ले ज़रा' टली
प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट स्टारर 'जी ले ज़रा' टल गई है. इसे फरहान अख्तर डायरेक्ट करने वाले थे. फिलहाल वो दूसरी कहानी पर काम कर रहे हैं. उससे निपटने के बाद वो 'जी ले ज़रा' पर काम शुरू करेंगे.
8 ) लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दावा- करण जौहर भी थे निशाने पर
सिद्धू मूसे वाला की हत्या के आरोपी सौरभ महाकाल ने पुलिस को बताया है कि करण जौहर भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे. महाकाल का कहना है कि करण जौहर से पांच करोड़ रुपए वसूलने का प्लान था. हालांकि इस दावे की सच्चाई पता नहीं चल पाई है.