The Lallantop
Advertisement

आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' को बॉयकॉट किए जाने पर अनुपम खेर ने चुभने वाली बात कह दी है

अनुपम खेर का कहना है कि आपका भूत आपके भविष्य में लौटकर आएगा. और आपको बार-बार सालेगा.

Advertisement
boycott laal singh chaddha, laal singh chaddha, aamir khan, anupam kher,
'लाल सिंह चड्ढा' के एक सीन में आमिर खान. दूसरी तरफ अनुपम खेर.
pic
श्वेतांक
22 अगस्त 2022 (Updated: 22 अगस्त 2022, 07:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बुरी पिटी. वजह बताई जा रही है #BoycottLaalSinghChaddha और #BoycottAamirKhan जैसे सोशल मीडिया ट्रेंड्स. आमिर खान और उनकी फिल्म को बॉयकॉट यानी बहिष्कृत करने का कारण? आमिर का सात साल पुराना बयान, जिसे झाड़-पोछकर दोबारा से सोशल मीडिया पर फैला दिया गया. इसके बाद पब्लिक एक ही मसले पर दोबारा आमिर से नाराज़ हो गई. उनकी पिक्चर नहीं देखी. दूसरों से भी कहा कि मत देखो. क्यों? क्योंकि आमिर खान 'देशद्रोही' हैं. हालिया इंटरव्यू में इन सब मसलों पर अनुपम खेर ने बात की है.

अनुपम खेर का कहना है कि आपका भूत आपके भविष्य में लौटकर आएगा. और आपको बार-बार तंग करेगा. यहां वो आमिर को गलत मानते हैं. मगर बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की मांग करने वालों को नहीं. खैर, आमिर खान और 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता पर बात करते हुए अनुपम ने इंडिया टुडे से कहा-

''अगर आपने पहले कुछ कहा है, तो वो चीज़ आपको ज़रूर परेशान करेगी. अगर किसी को लगता है कि उसे कोई ट्रेंड शुरू करना चाहिए, तो वो वैसा करने के लिए आज़ाद है. ट्विटर पर हर रोज़ नए ट्रेंड्स दिखाई देते हैं.''

अनुपम खेर और आमिर खान ने 'दिल', 'दिल है कि मानता नहीं' और 'रंग बसंती' समेत कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

# 2015 में आमिर खान ने क्या कहा था, जिसके नतीजे उन्हें भुगतने पड़े? 

2015 में आमिर खान रामनाथ गोयंका एक्सीलेंस इन जर्नलिज़्म अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने नई दिल्ली आए हुए थे. यहां उन्होंने देश की मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा था कि देश में जो कुछ भी हो रहा है, उससे वो चिंतित महसूस करते हैं. इस विषय पर आगे बात करते हुए आमिर ने कहा-

''जब मैं घर पर किरण से बात करता हूं, तो वो कहती हैं- 'क्या हमें इंडिया से बाहर चले जाना चाहिए?'. ये किरण के कहने के लिहाज़ से बहुत भयानक और बड़ी बात है. वो अपने बच्चे के लिए डरती हैं. उन्हें डर लगता है कि हमारे आसपास कैसा माहौल होगा. वो रोज सुबह अखबार खोलने से डरती हैं. ये चीज़ इस ओर इशारा करती है कि हमारे आसपास अशांति बढ़ रही है. निराशा बढ़ रही है.''  

इसके बाद अनुपम खेर ने एक के बाद एक ट्वीट करके आमिर से कई सवाल किए थे. उन्होंने आमिर को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया. इसमें अनुपम ने लिखा-

''क्या आपने किरण से ये पूछा कि वो किस देश में जाना चाहती हैं? क्या आपने उन्हें बताया कि इसी देश ने आपको AAMIR KHAN बनाया है.''  

जहां तक अनुपम खेर का सवाल है, तो उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी 'द कश्मीर फाइल्स'. इस फिल्म की खूब आलोचना हुई. और फिल्म ने खूब पैसे कमाए. इन दिनों वो 'कार्तिकेय 2' नाम की तेलुगु फिल्म में नज़र आ रहे हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के पिटने के बाद 'कार्तिकेय 2' के हिंदी वर्ज़न की कमाई में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. 

वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- लाल सिंह चड्ढा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement