The Lallantop
Advertisement

राजस्थानी हो? घर में रेत घुस जाती होगी न!

वो दस सवाल जो राजस्थानियों से हमेशा पूछे जाते हैं, और उनको बिल्कुल पसंद नहीं आते.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
सुमेर रेतीला
24 जून 2016 (Updated: 25 जून 2016, 07:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लोगों ने अपने मन में राजस्थान की एक तस्वीर सेट कर रखी है. रंग-बिरंगी पगड़ियां, ऊंटों पर सवार लोग, बकरियों के झुण्ड, कच्चे घर, दूर-दूर तक पसरी रेत और दूर-दूर से पानी भरकर लाते लोग. लेकिन उनको यह नहीं पता कि पूरे राजस्थान में ऐसा नहीं होता. राजस्थान में कई ऐसे लोग भी होंगे जिन्होंने इन चीजों को देखा भी नहीं होगा. कोई राजस्थानी जब राजस्थान से बाहर जाता है तो उनसे लोग इन सब चीजों के बारे में ही सवाल पूछते हैं. कई बार तो जवाब देते-देते आदमी खिसिया जाता है. पढिए कुछ ऐसे ही सवाल जो हर राजस्थानी को राजस्थान से बाहर जाने पर झेलने पड़ते हैं. 1.Card2 (2)   राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर थार  रेगिस्तान है. इसलिए बहुत सारे लोगों को लगता है कि पूरा राजस्थान ही रेगिस्तान है. उन्हें कोई भी राजस्थानी मिलता है तो पूछने लगते हैं, तुम्हारे घर में तो बहुत रेत आती होगी ना? अब कोई जयपुर में रहता है, उस बेचारे ने तो रेगिस्तान देखा भी ना होगा.

2.Card3

थोड़े समय पहले तक रेगिस्तान में आने-जाने के लिए ऊंट सबसे बड़ा साधन था. लेकिन अब तो रेगिस्तान में ही ऊंट कम होने लगे हैं. बाकि राजस्थान में तो देखने को ही ना मिले. यहां जो टूरिस्ट घूमने आते हैं उन्हें कैमल सफारी करवाई जाती है. पर बाहर वालों को लगता है कि राजस्थानी दिनभर ऊंट पर ही घूमते होंगे. 3.

Card4

राजस्थान में रास्तों के किनारे बकरियां बहुत दिखती हैं. जो इन रास्तों से गुजरते हैं उन्हें लगता है कि यहां तो हर घर में बकरियां होंगी. तो ये सवाल भी बहुत कॉमन है.

4.Card5

राजस्थान रेगिस्तान है. यहां बारिश होती नहीं है. इसलिए पानी तो होता ही नहीं होगा. लेकिन ऐसा सब जगह थोड़ी है. बस कुछ ही जगहों पर पानी की कमी है. पर इसका मतलब ये थोड़ी है कि रोज शाम को लोग सर पर मटका ले कर तालाब से पानी भरने जाते होंगे. 5.

Card6

टीवी पर बालिका वधू देख लिया तो सबको लगता है कि राजस्थान में सारी लड़कियों की शादी आनंदी की तरह ही छोटी सी उमर में करा दी जाती हैं. पहले ये रिवाज था. पर फिर धीरे-धीरे ये कम हो गया है.

6.Card7

भइया ये रेगिस्तान है. तो जाहिर सी बात है कि बारिश कम होती होगी. लेकिन राजस्थान की कुछ जगहों पर ज्यादा बारिश भी होती है.  जल फिल्म देखकर तो नहीं पूछते हो ना सवाल? बारिश हर साल होती है यहां. कभी कम कभी ज्यादा.

7.Card8

सब मिट्टी के घरों में नहीं रहते हैं जनाब. मरूस्थल है. खूब मिट्टी है. तो इसका मतलब ये थोड़ी हुआ कि सब मिट्टी के घरों में ही रहेंगे. कुछ गांवों में कच्चे मिट्टी के घर दिखते हैं बस. शहरों की तरह वहां भी पक्के मकान हैं.

8.Card9

राजस्थान में भांति-भांति प्रकार के लोग रहते हैं. अलग-अलग रीति-रिवाज, रहन-सहन है. सब औरतें घूंघट में नहीं रहती.

9.Card10

हर इंसान की खोपड़िया में कीड़ा काटता रहता है कि सारे लैंग्वेज में आई लव यू बोलना सीख जाए. कही कोई राजस्थानी दिख गया तो खोद-खोद के पूछ ही डालेंगे कि बता दो कैसे बोलते हैं आई लव यू.

10.Card1

सबको लगता है कि राजस्थानी पगड़ी पहनकर रहते हैं. चाहे वो बच्चे हो या बूढे. एक बार हो आओ राजस्थान, 25 लोग भी ना मिलेंगे पगड़ियां बांधे. तो भइया प्लीज इस तरह के सवाल आगे से किसी राजस्थानी से न पूछना. राजस्थान लम्बा-चौड़ा है. सब राजस्थानी एक जैसे नहीं होते. वहां रेगिस्तान भी है. पहाड़ भी है. और मैदान भी. और हां घूंघट भी है और बिकिनी भी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement