The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The movie Sanjay Leela Bhansali wanted to make with Shahrukh Khan, now Priyanka Chopra is producing that

जो फिल्म भंसाली, शाहरुख खान को लेकर बनाना चाहते थे, वो प्रियंका चोपड़ा ने बना दिया

इस फिल्म में शाहरुख खान एक ऐसे व्यक्ति का रोल करने वाले थे, जो हज़ारो किलोमीटर साइकल चलाकर अपनी प्रेमिका से प्यार का 'इज़हार' करने जाता है.

Advertisement
shah rukh khan, priyanka chopra jonas, pk mahanandia,
प्रियंका ने अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के ज़रिए इसे प्रोड्यूस किया है.
pic
शुभांजल
1 सितंबर 2025 (Updated: 1 सितंबर 2025, 03:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Priyanka Chopra Jonas का अगला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट Telluride Film Festival में प्रीमियर होने को तैयार है. The Cycle of Love नाम की इस डॉक्युमेंट्री से वो बतौर एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं. इसमें दुनिया की सबसे हैरतअंगेज़ लव स्टोरी में से एक PK Mahanandia की कहानी को पेश किया जाएगा. मगर बहुत कम लोगों को पता है कि इस कहानी का कनेक्शन Shah Rukh Khan और Sanjay Leela Bhansali से भी है.

'द साइकल ऑफ लव' में फीचर होने वाले पीके महानंदिया एक स्ट्रीट आर्टिस्ट थे. 1977 में दिल्ली के क्नॉट प्लेस में उनकी भेंट एक स्वीडिश लड़की लॉटा वॉन शेंडिन से हुई. दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. लेकिन लॉटा को मजबूरन अपने देश लौटना पड़ा. दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. मगर महानंदिया ने हार नहीं मानी. वो लॉटा से मिलने के लिए उनके देश की ओर निकल गए. मगर किसी हवाई जहाज या नाव से नहीं बल्कि अपनी साइकल से. 

उस दौर में उनके पास फ्लाइट की टिकट खरीदने जितने पैसे भी नहीं थे. इसलिए उन्होंने अपना सब कुछ बेचकर एक सेकेंड हैंड साइकल खरीदी. बस्ते में कुछ पेंटब्रश समेट स्वीडन की ओर चल पड़े. रास्ते में वो उन लोगों की तस्वीरें बनाते, जो उन्हें खाना, पैसे या रहने की जगह देते. इस तरह करीब 6000 मील यानी 9656 किलोमीटर की यात्रा कर वो स्वीडन पहुंचे. वहां लॉटा से उनकी मुलाकात हुई और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों आज भी अपने दो बच्चों के साथ स्वीडन में ही रहते हैं.

खैर, उनकी इस लीजेंड्री लव स्टोरी को ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं. उन्होंने इस कहानी को एक डॉक्यूमेंट्री फॉरमैट में बनाया है. इसमें महानंदिया और लॉटा के रियल लाइफ वीडियो क्लिप्स और इंटरव्यू का इस्तेमाल हुआ है. इस प्रोजेक्ट को प्रियंका का भी साथ मिला है. उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के ज़रिए इसे प्रोड्यूस किया है.

2013 में भंसाली इस विषय पर एक बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले थे. 'इज़हार' नाम की इस मूवी में पीके महानंदिया का किरदार शाहरुख खान निभाने वाले था. मगर फिर अज्ञात कारणों से इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया. मगर अब प्रियंका चोपड़ा ने इस कहानी पर फिल्म न सही, मगर डॉक्यूमेंट्री बना डाली है.

वीडियो: शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन साथ में काम करेंगे, प्रशांत नील की इस पैन-इंडिया फिल्म में दिखेगी जोड़ी!

Advertisement