The Lallantop
Advertisement

'दी केरला स्टोरी' ने शाहरुख खान की 'पठान' को पीछे छोड़ा

'पठान' ने चौथे सप्ताह 14 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था.

Advertisement
pathaan-shahrukh-khan-the-kerala-story
'पठान' को कुल कमाई में पछाड़ पाना 'केरला स्टोरी' के लिए बहुत मुश्किल है
4 जून 2023 (Updated: 4 जून 2023, 17:41 IST)
Updated: 4 जून 2023 17:41 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'दी केरला स्टोरी' 5 मई को रिलीज हुई थी. इस पर खूब विवाद हुआ. विवाद का फिल्म को फायदा भी हुआ. ये अब तक भारत में 230 करोड़ के ऊपर का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म के लिए ये एक महीने की कमाई है. पिक्चर इतने पैसे कमा रही है कि इसने शाहरुख खान की 'पठान' को पीछे छोड़ दिया है. 'दी केरला स्टोरी' ने अपने चौथ सप्ताह में 'पठान' से ज़्यादा का कलेक्शन किया है.

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक शाहरुख की फिल्म ने अपने चौथे हफ्ते में 14.33 करोड़ कमाए थे. 'केरला स्टोरी' ने 18.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसका पहले सप्ताह का डोमेस्टिक कलेक्शन था 81.14 करोड़. दूसरे वीक में 'केरला स्टोरी' ने कमाए 90.58 करोड़. तीसरे सप्ताह में 41.75 करोड़ का बिजनेस किया. पांचवे सप्ताह के दो दिन का कलेक्शन 2.5 करोड़ रहा. फिल्म 30 दिनों में कुल 234 करोड़ कमा चुकी है.

# पहला सप्ताह - 81.14 करोड़
# दूसरा सप्ताह - 90.58 करोड़
# तीसरा सप्ताह - 41.75 करोड़
# चौथा सप्ताह - 18.25 करोड़
# पांचवा सप्ताह - 2.5 करोड़(सिर्फ दो दिन) 
# कुल कलेक्शन - 234 करोड़

'केरला स्टोरी' के लिए पठान को कुल कलेक्शन के मामले में पछाड़ पाना बहुत मुश्किल है. Sacnilk के अनुसार उसका डोमेस्टिक कलेक्शन 543 करोड़ है. और वर्ल्डवाइड कमाई 1050 करोड़ है. फिर भी एक बहुत छोटी फिल्म का 200 करोड़ का बिजनेस करना बड़ी बात है. फिल्म को इसके इर्दगिर्द हुई कंट्रोवर्सी का फायदा हुआ है. इस पर बंगाल में कुछ समय के लिए बैन भी लगा. पिक्चर का बज़ बनाने में बैन ने भी इसके पक्ष में काम किया.

2023 में आई फिल्मों के चौथे सप्ताह की कमाई देखें, तो 'केरला स्टोरी' और 'पठान' के बाद रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' का नंबर आता है. इसने 5.67 करोड़ कमाए. अजय देवगन की 'भोला' 1.60 करोड़ की कमाई के साथ चौथे नंबर पर रही. रानी मुखर्जी की 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया.

# चौथे सप्ताह की कमाई

1) दी केरला स्टोरी - 18.15 करोड़
2) पठान - 14.31 करोड़
3) तू झूठी मैं मक्कार - 5.67 करोड़ 
4) भोला - 1.60 करोड़ 
5) मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे - 1.50 करोड़ 

Sacnilk के मुताबिक 'दी केरला स्टोरी' अपने 31वें दिन भी 2 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर सकती है. जो कि एक महीने बाद बहुत बड़ा नंबर है. इस सप्ताह बड़ी फिल्म के नाम पर सिर्फ 'ज़रा हटके ज़रा बचके' रिलीज हुई है. इसका भी 'केरला स्टोरी' को फायदा हुआ है. इसीलिए फिल्म अपने पांचवे सप्ताह में भी प्रतिदिन एक करोड़ के ऊपर पैसा छाप रही है.

वीडियो: शाहरुख खान की पठान 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज़ होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement