The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Kerala story struggles to find ott platform for release Sudipto sen reacts

'द केरला स्टोरी' को नहीं खरीद रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स?

सुदिप्तो सेन ने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म इंडस्ट्री हमें सज़ा देने के लिए गैंग अप हो गई है.

Advertisement
the kerala story
'द केरला स्टोरी' को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म से ढंग का ऑफर नहीं मिला है
pic
गरिमा बुधानी
26 जून 2023 (Updated: 26 जून 2023, 06:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी खबरें जानने के लिए आप एकदम सही जगह पर पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

1. वाइट हाउस में 'छैयां-छैयां' पर डांस करना चाहते थे शाहरुख

25 जून को शाहरुख़ खान ने ट्विटर पर  एक बार फिर Ask Srk सेशन किया. इस दौरान एक फैन नें उनसे पूछा, सर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते समय वाइट हाउस में 'छैयां-छैयां' गाना बजा था. आपका इस पर क्या कहना है? इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, काश मैं इस गाने पर डांस करने के लिए वहां होता. लेकिन शायद वो वाइट हाउस के अंदर ट्रेन नहीं जाने देंगे .

2. 'प्रोजेक्ट के' के लिए प्रभास की फीस पर उठे सवाल

रेडिट में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ प्रभास अपनी आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के लिए 150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. जबकि दीपिका पादुकोण की फीस 10 करोड़ और अमिताभ बच्चन की 20 करोड़ है. अब लोगों का कहना है कि 'आदिपुरुष' जैसी फ्लॉप फिल्म देने के बाद प्रभास को इतनी फीस नहीं लेनी चाहिए. ये कहीं से भी जायज़ नहीं है.

3.'अपनी पहली पत्नी के शव को कंधे पर ले गया था'

राजपाल यादव लल्लनटॉप के शो 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में आए. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जब वो 20 साल के थे तो उनकी शादी हो गई थी. उनकी पहली पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया और इस दौरान उनकी मौत हो गई. राजपाल ने बताया, मैं जिस दिन अपनी पत्नी से मिलने वाला था, उस दिन मैंने उसका शव कंधे पर उठा रखा था. पूरा किस्सा आप लल्लनटॉप सिनेमा पर सुन सकते हैं.

4. 'सत्यप्रेम की कथा' का नया गाना 'पसूरी नू' रिलीज़

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का नया गाना रिलीज़ हो गया है. पसूरी नू.. इसे गाया है अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने. ये मशहूर पाकिस्तानी गाने 'पसूरी' का रीमेक है. जिसे अली सेठी और शे गिल ने गाया था. इस रीमेक को सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन्स मिल रहे हैं.

5. अमिताभ बच्चन बने एआई कंपनी आइकॉन्ज़ का हिस्सा

अमिताभ बच्चन जनरेटिव एआई कंपनी आइकॉन्ज़ स्टूडियोज से जुड़ गए हैं. बतौर स्ट्रेटजिक पार्टनर. आइकॉन्ज़ के फाउंडर और  सीईओ अभिनव वर्मा कालीदिंडी ने वैरायटी को बताया, ' ये हमारे लिए एक यादगार दिन है क्योंकि आइकॉन अमिताभ बच्चन हमारे साथ जुड़ रहे हैं. यही हमारे नाम का असली मतलब भी है'.

6. "'पठान' और 'टाइगर' सिर्फ समय की बर्बादी"

RAW के पूर्व चीफ विक्रम सूद ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान 'पठान' और 'टाइगर' पर बात की. रणवीर आहलूवालिया से बात करते हुए विक्रम सूद ने कहा कि इस तरह की फिल्में रीयलिस्टिक हो सकती हैं लेकिन हैं नहीं. आगे उन्होंने कहा, मैंने 'पठान' नहीं देखी और ना ही मैं इसे देखूंगा, क्योंकि ये सिर्फ समय की बर्बादी होगी.

7. 'द केरला स्टोरी' को नहीं खरीद रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स

अदा शर्मा की फिल्म 'द केरला स्टोरी' की ओटीटी रिलीज़ को लेकर कई खबरें आईं लेकिन अब खुद डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने इन ख़बरों को फ़ेक बताया है. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सुदिप्तो ने बताया कि हमें अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म से ढंग का ऑफर नहीं मिला है. हम अभी भी ऐसी डील का इंतज़ार कर रहे हैं जिस पर हामी भरी जा सके. ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म इंडस्ट्री हमें सज़ा देने के लिए गैंग अप हो गई है.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement